हारेगा कोरोना…जीतेगा भारत, 24 घंटे में 1.20 लाख नए केस, 3380 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. देश में बीते 24 घंटे में 1.20 लाख नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो दो महीने में अब तक एक दिन में सबसे कम नए केस हैं.

यह भी पढ़े: ये बाबा है कि मानता नहीं: बोले रामदेव सोमवार से पोल खोलूंगा

24 घंटे में 3,380 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम

हालांकि, मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 3380 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट  की तुलना में रिकवरी रेट अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ घटता जा रहा है.

देश में कोरोना की स्थिति

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस-  1,20,529
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए  –  1,97,894
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 3,380
देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,86,94,879
अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,67,95,549
कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,44,082
भारत में कुल एक्टिव केस- 15,55,248
कुल वैक्सीनेशन – 22,78,60,317

यह भी पढ़े: देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के अकाउंट को Twitter ने किया दोबारा वेरिफाइड

संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी 93.38 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन घटते जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण की दैनिक दर करीब 6.89 प्रतिशत है, जबकि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर भी 93.38 प्रतिशत है.

इन राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक केस

तमिलनाडु- 22,651
केरल-16,229
कर्नाटक- 16,068
महाराष्ट्र-14,152

यह भी पढ़े: जनवरी 23 तक फेसबुक पर कुछ नहीं लिख पाएंगे ट्रम्प दो साल के लिए खाता सस्पेंड

दिल्ली में कोरोना केस में मामूली उछाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में शुक्रवार को कोविड-19 के मामलों में मामूली उछाल आया. कोरोना के नए केस 487 से बढ़कर 523 दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही.

सीरम इंस्टीट्यूट को मिली स्पुतनिक वैक्सीन बनाने की इजाजत

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीन उत्पादन पर काम तेजी से पर चल रहा है. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया  से भारत में रूसी वैक्सीन यानी स्पुतनिक-वी बनाने के लिए परीक्षण लाइसेंस की अनुमति मांगी.

यह भी पढ़े: #WorldEnvironmentDay: जल्द इंसान और कुदरत की सूरत कैसी दिखने लगेगी, यह हैं लक्षण

जिस पर डीसीजीआई ने स्पुतनिक-वी के निर्माण के लिए सीरम को मंजूरी दे दी है. डीसीजीआई ने स्पुतनिक-वी के एग्जामिनेशन, टेस्ट और एनालिसिस के साथ निर्माण की इजाजत दी है.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…