यूपी में संक्रमण से मिली थोड़ी राहत, 24 घंटे में 20,463 नए मामले, 306 की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कुछ कम होता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों पर नजर डाली जाए तो 20,463 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 306 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ दिया है.

यह भी पढ़े: पप्पू यादव का आरोप, कहा- नीतीश कोरोना संक्रमित कर मुझे मरवाना चाहते हैं

एक दिन में 29,358 लोगों ने कोरोना से जीती जंग

अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 हो गई है. एक दिन में करीब 29,358 कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 1154 नए संक्रमित, 3229 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है, जबकि 23 लोगों की मौत हो गई.

18 जनपदों में विस्तारित किया गया वैक्सीनेशन

बता दें कि, प्रदेश में सोमवार से 18 से 45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन 18 जनपदों में विस्तारित कर दिया गया है. इससे पहले यह 7 जनपदों में चल रहा था. अब तक 1,09,39,775 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. वहीं 27,85,013 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है.

यह भी पढ़े: कोरोना का कहर, तेलंगाना में कल से 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, कोरोना संक्रमितों को समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संक्रमितों के इलाज में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए.

योगी सरकार के शानदार कोविड प्रबंधन पर WHO ने मुहर लगाई

उधर, योगी सरकार के शानदार कोविड प्रबंधन पर एक बार फिर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने मुहर लगा दी है. ग्रामीण इलाकों में राज्‍य सरकार के कोरोना के माइक्रो मैनेजमेंट का डब्‍ल्‍यूएचओ भी कायल‍ है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अपनी वेबसाइट पर यूपी सरकार के कोविड प्रबंधन की खुल कर तारीफ की है.

यह भी पढ़े: PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं : राहुल गांधी

डब्‍ल्‍यूएचओ ने यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना को रोकने के लिए चलाए जा रहे महाअभियान की चर्चा करते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, राज्‍य सरकार ने किस तरह से 75 जिलों के 97,941 गांवों में घर-घर संपर्क कर कोरोना की जांच करने के साथ आइसोलेशन और मेडिकल किट की सुविधा उपलब्‍ध कराई.

योगी सरकार ने बड़े स्‍तर पर स्‍वच्‍छता अभियान चलाया

ग्रामीण इलाकों में कोविड समेत अन्‍य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए योगी सरकार ने बड़े स्‍तर पर स्‍वच्‍छता अभियान चला रखा है. 60 हजार से अधिक निगरानी समितियों के 4 लाख सदस्‍य गांवों में घर घर पहुंच कर न सिर्फ कोविड के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं बल्कि साफ, सफाई और स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं से भी जोड़ रहे हैं.

यह भी पढ़े: अब बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, अमेरिका में Pfizer वैक्सीन को मिली इजाजत

indra yadav

Related Posts

साेमपाल शर्मा बनें नए बरेली जिलाध्यक्ष, आंवला में आदेश प्रताप सिंह

बरेली में पवन शर्मा की जगह पूर्व महामंत्री सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

PM मोदी का पॉडकास्ट: पाकिस्तान, गोधरा कांड, चीन, ट्रंप और RSS पर क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे का एक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) जारी किया.