पप्पू यादव का आरोप, कहा- नीतीश कोरोना संक्रमित कर मुझे मरवाना चाहते हैं

0
357

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच राजनीतिक घमासान जारी है. मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि, पप्पू यादव ने कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है.

पप्पू यादव का राज्य सरकार पर आरोप

लेकिन बीते दिनों में पप्पू यादव और राज्य सरकार के बीच तनातनी बढ़ी है, ऐसे में अब गिरफ्तारी होने पर राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने भी ट्वीट किया है और राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.

यह भी पढ़े: कोरोना का कहर, तेलंगाना में कल से 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान

मुझे कोरोना पॉजिटिव कर मरवाना चाहते है- पप्पू

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, नीतीश जी, प्रणाम. धैर्य की परीक्षा न लें. अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी,तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा. मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है, तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं. अभी मेरा टेस्ट हुआ,कोरोना निगेटिव आया. आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं.

इस ट्वीट के बाद पप्पू यादव ने एक और ट्वीट किया. इस बार उन्होंने लिखा, सरकारों को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए तो पप्पू यादव से लड़ रहे हैं. पूरे बिहार में मामला खोज रहे हैं, कैसे फंसाकर अपनी नाकामी छुपाएं.

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार और देश के कई बड़े नेताओं ने अपना बयान जारी किया है. और राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. सिर्फ नीतीश सरकार के विरोधी ही नहीं बल्कि उनके साथी भी इस मसले पर पप्पू यादव का समर्थन करते हुए नज़र आ रहे हैं.

यह भी पढ़े: PM, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं : राहुल गांधी

पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर किसने क्या कहा

बिहार सरकार में मंत्री रहे और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने इस मसले पर राज्य सरकार को घेरा. तेज प्रताप ने ट्वीट किया कि, यहां पर चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया जाता है, जबकि सीएम आवास में इफ्तारी होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here