देश में गिरा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में एक लाख से भी कम नए केस, 2123 लोगों की मौत

नई दिल्ली। अब देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है. जिससे सरकार ने राहत की सांस ली है. पिछले 24 घंटे में देश में एक लाख से भी कम 86,498 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही 2,123 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़े: “हमारी अपील सुनने में 4 महीने लग गए” : PM की घोषणा पर ममता का वार

24 घंटे में 1.82 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात

पिछले 24 घंटे में 1,82,282 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2,73,41,462 पर पहुंच गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है.

अब तक 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए गए

बता दें कि, पहली लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 97,894 केस 17 सितंबर 2020 को आए थे. जबकि दूसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 4,14,188 केस 7 मई 2021 को आए थे. वहीं आईसीएमआर ने बताया कि, देश में अब तक कोरोना के 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं सात जून को कुल 18,73,485 सैंपल की टेस्टिंग हुई.

यह भी पढ़े:  पुणे की एक सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 18 कर्मचारियों की मौत

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कुल केस- 2,89,96,473
कुल डिस्चार्ज- 2,73,41,462
कुल मौत- 3,51,309
कुल एक्टिव केस- 13,03,702

पंजाब में दी गई थोड़ी छूट

पंजाब में कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि आज से प्रदेश में लागू पाबंदियों में कुछ ढील भी दी गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि अब दुकानें 6 बजे तक खोलने की इजाजत होगी. साथ ही प्राइवेट ऑफिस भी आधी क्षमता के साथ काम शुरू कर सकेंगे. हालांकि नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से लागू रहेगा.

यह भी पढ़े:  लखनऊ समेत उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू खत्म, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

राजस्थान में भी राहत

राजस्थान में अब कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों में राहत दी गई है. राजस्थान में अब दुकान और बाजार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुल सकेंगे. सरकारी और प्राइवेट दोनों दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ खोले जा सकेंगे. रेस्टोरेंट को भी शाम छह बजे तक खोले जाने की छूट दी गई है.

दिल्ली में 24 घंटे में 231 नए केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 231 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.36 प्रतिशत दर्ज की गई. प्रतिदिन संक्रमित होने वाले लोगों की यह संख्या दो मार्च के बाद से सबसे कम है. सोमवार को एक दिन में कोविड-19 से 36 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24,627 पर पहुंच गई.

यह भी पढ़े:  मुलायम के बाद अखिलेश भी लगवाएंगे वैक्सीन, कहा- भाजपा के टीके के खिलाफ थे भारत सरकार के टीके का स्वागत

सोमवार को दी गईं 31 लाख से अधिक खुराकें

सोमवार को कोरोना वायरस टीके की 31 लाख से अधिक खुराकें लगायी गयीं. इसके साथ ही देश में कोविड टीके की लगायी गयी खुराकों की कुल संख्या 23.59 करोड़ को पार कर गयी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 16,07,531 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गयी जबकि इसी आयु वर्ग के 68,661 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.

यह भी पढ़े:  Delhi Court : उमर खालिद और खालिद सैफी कोई गैंगेस्टर नहीं हैं, जो उन्हें बेड़ियां पहनाकर लाया जाए

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…