#CoronaVirus: घट रहे केस…लेकिन खतरा अभी भी है बरकरार, पढ़िए पूरी खबर

0
246

नई दिल्ली। कोरोना की लहर थमी जरूर है लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है. अभी भी दुनिया में सबसे खतरनाक हालात भारत के है. जो सरकार संग लोगों की चिंता बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़े: यूपी के सभी जिलों में सात जून से महिलाओं के टीकाकरण के लिए बनेंगे स्पेशल बूथ 

दूसरी लहर ने मचाई तबाही

दूसरी लहर ने भारत में जमकर तबाही मचाई. अब जाकर हालात कुछ हद तक सुधरने लगे हैं और एक्टिव केसों की संख्या तेज़ी से नीचे आ रही है. कुछ राज्यों में ढील दी जानी भी शुरू हो गई है. लेकिन कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है.

भारत पर संकट अभी भी बरकरार

एक्सपर्ट्स पहले ही तीसरी लहर की आशंका जता चुके हैं, वहीं मौजूदा आंकड़े भी बताते हैं कि, भारत पर संकट अभी भी जारी है.

यह भी पढ़े: नीति आयोग के हिसाब से विकास के मामले में केरल नबंर-1, बिहार सबसे फिसड्डी, जानें अपने राज्य का हाल

1- हर रोज आने वाले केस की संख्या

भारत में एक वक्त में हर रोज 4 लाख केस आ रहे थे, जो अब गिरकर सवा लाख तक पहुंच गए हैं. लेकिन अभी भी दुनिया में ये सबसे ज्यादा हैं. सात दिन के एवरेज के हिसाब से ब्राजील में 64 हजार और अर्जेंटीना में करीब 33 हजार केस का एवरेज है, लेकिन भारत बहुत आगे है.

2- दुनिया में एक्टिव केस के मामले में दूसरे नंबर पर भारत 

दुनिया में अभी भी एक्टिव केस के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. अमेरिका में सबसे ज्यादा साढ़े 55 लाख एक्टिव केस हैं और उसके बाद भारत में 16 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़े: #CoronaVaccination : दुनिया के इन अमीर देशों में शुरू हुआ 12 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण

3- सीरियस केस की संख्या

आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी 8900 से ज्यादा सीरियस मामले हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. भारत के बाद ब्राजील में 8300 के करीब सीरियस मामले हैं.

4- हर दिन होने वाली मौतों की संख्या

दुनिया में एक दिन में सबसे अधिक मौतें अभी भारत में ही दर्ज की जा रही हैं. बीते दिन 2700 से ज्यादा की जान भारत में गई, जबकि ब्राजील में दो हजार की मौत हुई. उससे पहले भी भारत में ही अधिक मौतें हो रही थीं.

यह भी पढ़े: देश में कोरोना मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 1.32 लाख नए केस, 2,713 की मौत

5- सात दिनों में सबसे ज्यादा मौतें

पिछले 7 दिनों में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भारत में ही हुई हैं. भारत में करीब 21,898 मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि भारत के बाद ब्राजील का नंबर आता है जहां 13,031 मौतें हुई हैं.

6- कुल केसों के मामले में नंबर दो पर भारत

अगर कोरोना के कुल आंकड़ों की बात करें तो भारत दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका में 3.4 करोड़ कोरोना केस पाए गए हैं, जबकि भारत में 2.8 करोड़ कोविड केस पाए गए हैं.

यह भी पढ़े: लॉक डाउन तोड़ने पर टाइगर श्रॉफ और दिशा की मलंगई और हीरोपंथी पर मुम्बई पुलिस ने ट्वीट कर ली दिलचस्प चुटकी

7- वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार

भारत में भले ही 22 करोड़ से अधिक वैक्सीन लग गई हो, लेकिन हमारी जनसंख्या के हिसाब से ये काफी कम है. भारत में अभी सिर्फ 13 फीसदी आबादी को एक टीका और करीब 4 फीसदी आबादी को दोनों टीके लग पाए हैं.

8- कुल मौतों की संख्या में नंबर तीन पर भारत

दुनिया में कोरोना के कारण जिन देशों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं, उनमें नंबर तीन पर भारत है. अमेरिका में 6.11 लाख, ब्राजील में 4.67 लाख और भारत में 3.38 लाख मौतें दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़े: ड्रग कंट्रोलर ने दिल्ली HC से कहा- गौतम गंभीर फाउंडेशन को ‘फैबीफ्लू’ दवा की जमाखोरी का दोषी पाया गया

9- अलग-अलग वैरिएंट की मार

भारत ऐसा देश है जहां पर कोरोना के अलग-अलग वैरिएंटट अपना असर दिखा रहे हैं. पहले कोविड के ओरिजनल वैरिएंट की मार थी, उसके बाद यूके, ब्राजील और अफ्रीका वैरिएंट ने भारत में अपना असर दिखाया. इसके बाद एक अलग वैरिएंट जनरेट हो गया, जिसे डेल्टा नाम दिया गया.

10- विज्ञान पर भारी अंधविश्वास

कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन को सबसे प्रभावी हथियार बताया गया है. लेकिन भारत में वैक्सीन की किल्लत से अलग एक बड़ी समस्या वैक्सीन को लेकर अंधविश्वास की है, यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग टीका लेने से बच रहे हैं. ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में लोगों को समझाना मुश्किल काम है और बिना वैक्सीन के कोरोना को रोकना और भी मुश्किल है.

यह भी पढ़े: बसपा ने लालजी वर्मा और रामअचल राजभर को पार्टी से निकाला, शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को बनाया नेता विधायक दल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here