कोरोना वैक्सीन की मिलेंगी दो खुराक, छह महीने में 30 करोड़ के लगेगा टीका

0
450

भारत के ड्रग्स रेगुलेटर की ओर से एस्ट्राजेनेका- ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की दो खुराक और भारत बायोटेक द्वारा स्थानीय रूप से विकसित टीके को चार सप्ताह के अंतराल पर मंजूरी देने की संभावना है।

भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के विशेषज्ञों ने पहले ही टीकों को मंजूरी दे दी है। कोवैक्सीन नाम का टीका भारत बायोटेक और सरकार द्वारा संचालित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा स्थानीय रूप से विकसित किया गया है।

सीडीएससीओ दी जाने वाली खुराक आदि की विधिवत घोषणा करेगा। एसआइआई ने दो पूरी खुराक लगभग 28 दिनों पर देने का आवेदन किया है। भारत ने एक करोड़ तीन लाख कोविड केस में डेढ़ लाख लोगों की मौत दर्ज की है। हालांकि संक्रमण की दर सितंबर मध्य से काफी कम हो गई है।

इस साल के पहले छह से आठ महीनों में देश की 135 करोड़ आबादी में 30 करोड़ को टीका लगने की उम्मीद है।

दुनिया में वैक्सीन के सबसे बड़े उत्पादक एसआईआई ने पहले ही एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड शॉट की लगभग 5 करोड़ खुराक काे स्टॉक कर लिया है, जो सरकार को लगभग 250 रुपये प्रति खुराक और 1000 रुपये निजी बाजार में बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें – भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन को मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here