कोरोना से निपटने के लिए सरकार का तिथि वार वैक्सीनेशन अभियान, जाने कब लगवानी है आपको वैक्सीन  

0
278
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है जैसे जैसे तारीख बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार भी विशेष व्यवस्था कर रही है,तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल के लिए सूबे की योगी सरकार  ने विशेष रणनीति तैयार की है।  गुरुवार से फोकस कोविड वैक्सीनेशन कराने का फैसला लिया गया है।  इसके तहत आज से 23 अप्रैल तक विशेष अभियान चलेगा, जिसमें अब कार्यस्थलों पर भी टीका अभियान चलाया जाएगा। हालांकि किसी भी संस्थान में 45 साल या अधिक उम्र के 100 कर्मियों का होना अनिवार्य होगा।

वैक्सीनेशन के लिए वर्गवार तिथियां निर्धारित की गयी है विभिन्न समूह के लोगों का तिथि वार वैक्सीन लगाई जाएगी।  जिसमें 8 से 9 अप्रैल पत्रकारों मीडिया कर्मियों खुदरा और बड़े दुकानदारों को वैक्सीन लगेगी। 10 अप्रैल को बैंक और बीमा कर्मचारियों को वैक्सीन लगेगी। 12 से 14 अप्रैल को स्कूल और कालेजों के शिक्षकों को  वैक्सीन   लगेगी। 15 से 16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा टैक्सी ड्राइवर फेरी वालों और निर्माण कर्मचारियों का वैक्सीन  लगेगी। 17 से 19 अप्रैल को सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को वैक्सीन लगेगी। 20 और 21 अप्रैल को न्यायपालिका कर्मचारियों और वकीलों का वैक्सीन लगेगी। 22 और 23 अप्रैल को निजी कर्मचारियों को  वैक्सीन लगेगी।

यह भी पढ़े –#CoronaVirus: घातक हुआ कोरोना, टूटे सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1.15 लाख नए केस, 630 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में 6023 नए मरीज मिले, जबकि 40 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई. राजधानी लखनऊ में तो एक दिन में नए मामले सामने आने का रिकॉर्ड ही टूट गया। बुधवार को राजधानी में 1333 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि 6 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया।  इससे पहले 18 सितंबर को राजधानी में 1244 मरीज मिले थे।  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बुधवार को समीक्षा बैठक की और उन जिलों के डीएम को विशेष अधिकार दिए जहां एक दिन में 500 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।   लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में एक सफ्ताह के लिए नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here