देश में कोरोना का तांडव : 24 घंटे में मिले 90 हजार 928 नए मामले, ओमिक्रोन ने भी डराया, जानें इन राज्यों का हाल ?

द लीडर। एक बार फिर देश में कोरोना तांडव मचाने लगा है। फिर से पहले जैसे हालात होने की स्थिति दिखने लगी है। कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं कोरोना के बढ़ रहे केसों को लेकर सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। देश में कोविड के मामलों में आज फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। देश में आज 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार 928 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 325 लोगों की जान भी गई है। बुधवार को सामने आए मामलों की तुलना में आज 56.5 फीसदी का उछाल गया है।


यह भी पढ़ें: इस्लाम बराबरी के हक़ का क़ायल है, इसमें कोई छोटा-बड़ा या काला, गोरा नहीं

 

कोरोना के मामले पांच राज्यों में सबसे अधिक हैं। जिसमें महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडू, केरल का समावेश है। केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 90,928 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। साथ ही 19,206 लोग रिकवर हुए और 325 लोगों की मौत हुई है। जो मौतें हुई हैं उसमें सबसे अधिक मौत केरल में दर्ज हुई है।

  • देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं
  • देश में कोविड के 2,85,401 सक्रिय केस हैं
  • अब तक इलाज के बाद 3,43,41,009 लोग ठीक हुए हैं
  • कोविड की चपेट में आने से 4,82,876 लोगों की जान गई है
  • देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,48,67,80,227 पहुंच गया है

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केंद्र सहित राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। ओमीक्रोन के मामलों की संख्या भी बढ़कर 2,630 पहुंच गई है। और दिल्ली ओमीक्रोन के केसों को लेकर टॉप पर बरकरार है। महाराष्ट्र में जहां 797 केस हैं वहीं दिल्ली में 465 मामले हैं। देश में ओमिक्रोन अब तक 26 राज्यों में फैल चुका है, जहां 2630 लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, इस वेरिएंट से संक्रमित 995 लोग ठीक हो चुके हैं. बड़ी बात यह है कि इस वेरिएंट से देश में एक मौत की पुष्टि हो चुकी है.

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के हालात

कुल मामले- 2630
कुल रिकवरी- 995
कुल राज्य- 26

किस राज्य में कितने लोग संक्रमित

महाराष्ट्र- कुल मामले 797, रिकवरी 330
दिल्ली- कुल मामले 485, रिकवरी 57
राजस्थान- कुल मामले 236 रिकवरी 155
केरल- कुल मामले 234, रिकवरी 58
कर्नाटक- कुल मामले 226, रिकवरी 25
गुजरात- कुल मामले 2049, रिकवरी 112
तमिलनाडु– कुल मामले 121, रिकवरी 110
तेलंगाना– कुल मामले 94, रिकवरी 37
हरियाणा– कुल मामले 71, रिकवरी 59
उड़ीसा– कुल मामले 60, रिकवरी 5
उत्तर प्रदेश- कुल मामले 31, रिकवरी 6
आंध्र प्रदेश- कुल मामले 28, रिकवरी 6
पश्चिम बंगाल- कुल मामले 20, रिकवरी 4
मध्य प्रदेश- कुल मामले 9, रिकवरी 9
आंध्र प्रदेश- कुल मामले 6, रिकवरी 1
उत्तराखंड– कुल मामले 8, रिकवरी 5
गोवा– कुल मामले 5, रिकवरी 4
मेघालय– कुल मामले 4, रिकवरी 0
चंडीगढ़– कुल मामले 3, रिकवरी 3
जम्मू कश्मीर– कुल मामले 3, रिकवरी 3
अंडमान निकोबार- कुल मामले 2, रिकवरी 0
असम- कुल मामले 2, रिकवरी 0
पुद्दुचेरी- कुल मामले 2, रिकवरी 2
पंजाब- कुल मामले 2, रिकवरी 2
हिमाचल- कुल मामले 1, रिकवरी 1
लद्दाख- कुल मामले 1, रिकवरी 1
मणिपुर- कुल मामले 1, रिकवरी 1


यह भी पढ़ें:  सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में चूक को बताया कांग्रेस की साजिश

 

दिल्ली में आज 14 हजार से ज्यादा केस आने की उम्मीद

आईसीएमआर के चीफ का कहना है कि, ओमिक्रॉन ने अब डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में अब उम्मीद है कि, फरवरी के मध्य तक केस कम होने लगेंगे। वहीं आज दिल्ली में 14 हजार से ज्यादा केस आने की उम्मीद है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना बुलेटिन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, आज राजधानी में 14 हजार नए कोरोना संक्रमित आ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले भले ही बढ़ रहे हैं लेकिन यहां इससे एक भी मौत नहीं हुई है।

महाराष्ट्र में 305 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गणेश सोलुंके ने जानकारी देते हुए कहा कि, पिछले तीन दिनों में जेजे हॉस्पिटल समेत महाराष्ट्र में कुल 305 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि इस समय देश में कोविड के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही पाए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोविड के 26,538 नए मामले मिले हैं. वहीं इस दौरान आठ लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है। हालांकि 5,331 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 87,505 हो गई है. अगर ओमिक्रोन वेरिएंट की बात करें तो महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 797 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 330 लोग ओमिक्रोन से ठीक भी हो चुके हैं।

मुंबई में कोरोना की रफ्तार

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं। यहां पिछले 24 घंटों में कुल 15,166 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही यहां कोरोना से एक दिन में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,923 हो गई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी स्कूल कॉलेज बंद किए गए

महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में फिजिकल क्लासेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। इसके अलावा नागपुर में आज से कक्षा एक से आठ तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे।


यह भी पढ़ें:  यूपी में गडकरी-राजनाथ और योगी द्वारा योजनाओं की बरसात : लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का किया शिलान्यास

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…