कोरोना के परेशान मरीजों के लिए इन नम्बरों पर मिल सकता है समाधान

0
262
द लीडर। लखनऊ में कोरोना को लेकर आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जंहा मंगलवार को अकेले लखनऊ में मरीजों की सँख्या पांच हजार के पार पहुंच गयी।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से हर कोई परेशान है। खासताैर से पीड़‍ित परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है। ऐसे ही जरूरतमंदों के लिए प्रशासन ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं।
किसी कोविड मरीज़ को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए,आइसोलेशन और दवाई की सुविधा पहुचाने के लिए लखनऊ नगर निगम ने तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-  6389300137, 0522-4523000 और 0522-2610145
वंही कोविड -19 मामलों में, लखनऊ में आपातकाल की स्थिति में रोगी के अस्पताल में भर्ती होने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
 
1. डॉ रवि पांडे, सीएमओ कंट्रोल रूम 7007111277, 7376019029,
 
2. डॉ अभय यादव,DM कोविड कंट्रोल रूम 8787253357
 
3. डॉ ऐ के चोधरी ,सीएमओ कार्यालय 9411478966
 
4. डॉ राहुल आर्य ,CMO कार्यालय 9506790398
 
5. डॉ के के सक्सेना, सीएमओ कार्यालय 9415109308
 
6. एडीएम परिवहन 9415005005
 
इसके साथ ही एक ई-मेल आईडी cmolko@gmail.com
भी जारी की गई है जिस पर मेल भी किया जा सकता है।
इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि जो हेल्पलाइन जारी की गई है उन पर प्रतिक्रिया किस प्रकार की आती है वैसे अमूमन हेल्पलाइन से आम आदमी ज्यादा उम्मीद नही रखता क्योंकि हेल्पलाइन सिर्फ फ़ोन तक ही सीमित रह जाती है।क्या प्रशासन के पास उतने साधन उपलब्ध है जिनसे स्तिथि को नियंत्रित किया जा सके क्योंकि जिस तरह से मरीज बढ़ रहे है उससे परिस्तिथियां भयंकर होती नजर आ रही। लखनऊ में कोविड मरीजो की संख्या 5382 के पार पहुंच गई है तो यंहा कैबिनेट मंत्री तक व्यस्थायों कि दुहाई दे रहे है।वंही लखनऊ में लोगो के मरने का भी अकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है श्मशान घाटों का विस्तार करके जंहा तक जगह मिल रही है वंहा तक दाह संस्कार किये जा रहे है ऐसे में  उम्मीद की जा सकती है इस स्थिति को प्रशासन गंभीरता से लेते हुए ऐसे कदम उठाएगा जिससे परिस्थितियों को नियंत्रित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here