उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 8 जून तक बढ़ाया, थोड़ा और ढील

0
203

द लीडर देहरादून।

उत्तराखंड में कोरोना कुछ कमजोर पड़ता दिख रहा है लेकिन सरकार कोरोना कर्फ्यू उठाने के मूड में नहीं है। कुछ ढील बढ़ाकर कर्फ्यू की अवधि आठ जून कर दी है। इस बार छात्रों की पढ़ाई का ध्यान रखते हुए एक जून को स्टेशनरी की दुकान भी खोली जाएंगी।
प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को चौथी बात बढ़ाई गई है। आवश्यक वस्तु की दुकानों का समय वही रहेगा। यानी सुबह आठ बजे से 11 बजे तक।इन दुकानों में सब्जी, फल, अंड़ा, मांस मछली, दूध, बेकरी और दवा की दुकानें हैं।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक इस बार परचून और राशन की दुकानों को अब सप्ताह में दो दिन खोला जा सकेगा। एक जून और पांच जून को सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक परचून की दुकानें खोली जा सकेंगी। व्यापारी तबका इन दुकानों को खोलने के लिए और अधिक समय की मांग कर रहा था। स्टेशनरी की दुकानें सिर्फ एक जून को खुलेंगी। बाकी सारे नियम पहले वाले ही लागू रहेंगे।
रविवार 30 मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1226 संक्रमित मिले। इस अवधि में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। शनिवार को कुल 1687 नए संक्रमित मिले थे और इस अवधि में 58 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। शुक्रवार 28 मई को 1942 नए संक्रमित मिले थे और 52 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही रविवार को 1927 लोग स्वस्थ हुए।
ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 198 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 15 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 13 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मौत के पिछले आंकड़े कुल योग में जोड़े जा रहे हैं। रविवार को भी एक दिन में 32 मौत दर्शायी गई, वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 41 मौत जोड़ी गई। यानी नौ मौत पुरानी जोड़ी गई हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 30357 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 367 से बढ़कर 370 हो गए हैं।
रविवार 30 मई को 364 केंद्रों में 12364 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार 29 मई को 504 केंद्रों में 15460 लोगों को, शुक्रवार 28 मई को 524 केंद्रों में 17629 लोगों को, गुरुवार 27 मई को 484 केंद्रों में 17524, बुधवार 26 को 284 केंद्र में 12520 लोगों को, मंगलवार 25 मई को 382 केंद्र में 19648, सोमवार 24 मई को 336 केंद्रों में 23829 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here