कैंसर अस्पताल में कोरोना मरीजो के लिए बने बेड व सुविधाओं का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

लखनऊ।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के कैंसर अस्पताल में 100 बेड के एक कोविड हॉस्पिटल की शुरुआत की।

यहां पर आज से ही मरीजों का भर्ती होना शुरू हो जाएगा।मुख्यमंत्री योगी ने अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आदेश दिया।

बता दें कि यूपी में एक हफ्ते से कोविड टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। सोमवार को बीते 24 घंटे में 29,192 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं, 38,857 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 2,29,440 टेस्ट किए गए। कुल 288 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। वर्तमान में 2.85 लाख एक्टिव केस हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि अब तक 4,15,91,659 नमूनों की जांच हो चुकी है।

टेस्ट बढ़े, संक्रमित घटे

तारीख    टेस्ट    केस    ठीक हुए
25 अप्रैल    1,86,346    35,614    26,633
एक मई    2,66,326    30,317    38,826
दो मई    2,97,021    30,983    36,650

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…