यूपी में लगातार बदल रहा मौसम, बारिश ने बढ़ाई टेंशन, कई जिलों में गिर सकते हैं ओले

द लीडर हिंदी: यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है. रविवार को दिन भर छिटपुट बारिश हुई जिसके चलते तापमान में गिरावट आई. वही आज कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है. बारिश होने से तापमान लुढ़का गया. इसके साथ चलीं सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. रविवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान फैजाबाद (9 डिग्री) दर्ज किया गया. सोमवार को मौसम विभाग ने भी ऐसे हालात के आसार जताए हैं.

कृषि विशेषज्ञों ने रविवार को हुई हल्की बारिश को गन्ना, गेहूं, मटर व सरसों के लिए काफी फायदेमंद बताया. पर सोमवार को तेज बारिश व ओलावृष्टि की आशंका को लेकर चिंता भी जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ही पर्वतीय राज्यों में रविवार को भारी हिमपात हुआ.

बिजली गिरने की चेतावनी
कड़कड़ाती ठंड के बाद बारिश और तेज हवाओं ने और टेंशन बड़ा दी है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान कई स्थानों पर बिजली गिर सकती है. पश्चिम यूपी के कई जिलों में कोहरे की भी आशंका जताई गई है.

बारिश बनी टेंशन, 7.3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का दिन का पारा
शहर में रविवार सुबह से रात तक रुक-रुककर कहीं बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई. जरूरी काम से निकले लोगों को छाते और रेनकोट का सहारा लेना पड़ा. तेज हवा चलने से गलन बढ़ गई. वहीं अधिकतम तापमान में 7.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. सोमवार को भी बारिश के आसार हैं.

वही मौसम वैज्ञानिकों ने इस बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया है. वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबीक सोमवार को दिन में बारिश के बाद मंगलवार से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है.वही दिन भर रुक-रुक हुई बारिश और बूंदाबांदी से अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जोकि शनिवार को 25.3 था.

इन इलाकों में है बारिश के साथ बादल गरजने की संभावना
बारिश के चलते ठंड में थोड़ी राहत देखने को मिली.लेकिन सोमवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार जताये हैं.जिसमें प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात,

कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजियाबाद, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, झांसी के आसपास और भी इलाकों में बारिश के साथ बादल गरजने व बिजली गिरने की आशंका जाहिर की गई.

मौसम विभाग ने जताई इन इलाकों में कोहरे की संभावना
मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ , गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल व आसपास के इलाकों में कोहरे की आशंका जताई है

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।