वैलेंटाइन डे पर कहें अपने दिल की बात, 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू

0
65

द लीडर हिंदी: फरवरी प्यार का महीना है. वेलेंटाइन वीक अब शुरू होने ही वाला है. इस महीने का इंतजार सालभर आशिकों को रहता है. ऐसे में ये प्यार के इजहार का सबसे अच्छा मौका होता है.किसी को पसंद करते हैं और उन्हें दिल की बात कहना चाहते हों या प्यार के इजहार के लिए किसी खास मौके की तलाश में हो या अपने साथी के साथ कुछ प्यार भरे लम्हें बिताने के लिए मौके के इंतजार कर रहे है, आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंठों से कुछ कह नहीं सकते, कैसे बयां करें हम आपको अपना हाल ए दिल , तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.

तो फरवरी का महीना बेहद काम आने वाला. मोहब्बत का वो हफ्ता आ गया, जिसका हर नौजवानों को इंतजार था. जी हां, 7 फरवरी को ‘रोज डे’ से वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत हो रही है, जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर पूरा होता है. इस हफ्ते का प्रेमियों और नौजवानों को बेसब्री से इंतजार रहता है.और इस दिन दोनों अपनी दिल की बात बंया कर देते है.

इस महीने आप दोस्ती के रिश्ते को एक पड़ाव आगे बढ़ा सकते हैं. अपने साथी के साथ रिश्ते को ज्यादा गहरा बना सकते हैं. कपल्स के लाइफ में निरसता आ गई हो तो उसी उत्सुकता को दोबारा ला सकते हैं, क्योंकि फरवरी माह में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. यह दिन प्यार करने वालों के लिए त्योहार की तरह होता है. लेकिन फरवरी में ही वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं. 14 फरवरी का इतिहास क्या है.

7 फरवरी को Rose Day-रोज डे के दिन से ही वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाएगी. लोग तरह-तरह के गुलाबं के जरिए प्यार जताएंगे. जहां एक सफेद गुलाब शांति औरसद्भाव को दर्शाता है, वहीं एक पीला गुलाब दोस्ती और एक लाल गुलाब प्यार को जाहिर करता है.

8 फरवरी को प्रपोज डे- अपने पार्टनर या क्रश को प्रपोज डे पर विश करना ना भूलें. प्यार का इजहार करने का ये बेहद खास मौैका है. इस दिन कपल रोमांटिक डिनर डेट पर जाना पसंद करते हैं.

9 फरवरी को चॉकलेट डे – 9 फरवरी को चॉकलेट डे है इसी के साथ यह वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है. ये दिन अपनी या अपनी पार्टनर की फेवरेट चॉकलेट शेयर करने का दिन है.

10 फरवरी को टेडी डे है- बचपन का सबसे प्यारा साथी टेडी बियर प्यार और कंपेनियनशिप का प्रतीक माना जाता है.कपल अपने प्यार और दोस्ती की निशानी के तौर पर एक-दूसरे को टेडी बियर दे सकते हैं.खासकर लड़कियों को टेडी बियर काफी पसंद आता है.

11 फरवरी को प्रोमिस डे है-एक-दूसरे का हमेशा साथ देने, अच्छे-बुरे वक्त का सफर तय करने में कभी इकदूजे का हाथ ना छोड़ने का आप प्रोमिस कर सकते हैं.

12 फरवरी को हग डे- एक प्यार की झप्पी सारी शिकायते और थकान मिटा देती है. हग सारी परेशानियों और उलझनों को खत्म कर देता है. 12 फरवरी को अपने पसंदीदा इंसान या पार्टनर को गले लगाकर सारे पुराने गिले शिकवे दूर करें.

13 फरवरी को Kiss Day है- किस सिर्फ एक प्यार जाहिर करने का तरीका नहीं है ये कंफर्ट और अफेक्शन का भी एक तरीका है. एक Kiss के कई मायने हैं. आपके लिए इसका क्या मतलब है ये बेहद जरूरी है.

सबसे आखिर में वेलेंटाइन डे आता है। 14 फरवरी को सब अपनी डेट के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। वेलेंटाइन डे इस बार बुधवार को है। अपने बिजी शेड्यूल से कुछ पल फुरस्त के जरूर निकालें।

जानिए वैलेंटाइन डे पहली बार कब मनाया गया?
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे- 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत रोम में हुई. रोम के राजा क्लॉडियस के समय में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था. उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने की शुरूआत हुई.

वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं ?
दुनिया में प्यार को बढ़ावा देना चाहते थे पादरी सेंट वैलेंटाइन पर रोम के राजा क्लॉडियस को यह बात पसंद नहीं थी. राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की शक्ति को खत्म कर देती है. राजा ने आदेश भी दिया था कि, राज्य के अधिकारी और सैनिक शादी नहीं कर सकते.

सेंट वैलेंटाइन को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. सेना के कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी भी कराई. राजा सेंट वैलेंटाइन द्वारा उनके आदेश के उल्लंघन से नाराज हो गए और उन्होंने 14 फरवरी 269 को सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया.

सेंट वैलेंटाइन के निधन को लोगों ने उनके प्यार के लिए बलिदान के रूप में माना और उन्हें सम्मान देने के लिए उनकी याद में प्रतिवर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का फैसला किया.

एक और कहानी है वैलेंटाइन डे की
वैलेंटाइन डे को प्यार के त्योहार के रूप में मनाने की एक और बड़ी वजह है. सेंट वैलेंटाइन ने केवल जीवित रहते हुए प्यार का प्रचार नहीं किया, बल्कि मरने के बाद भी प्यार के लिए बलिदान दिया. जिस शहर में सेंट वैलेंटाइन रहते थे, वहां के जेलर की एक बेटी थी, जिसका नाम जैकोबस था.

जैकोबस नेत्रहीन थी. सेंट वैलेंटाइन ने मौत से पहले जेलर की बेटी जैकोबस को अपनी आंखे दान देने के फैसला लिया. उन्होंने जैकोबस के लिए एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा, तुम्हारा वैलेंटाइन.