देश में चल रहे कोयले संकट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

0
381

द लीडर | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई राज्यों में बिजली की भारी कटौती को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या उन्हें देश और जनता की फिक्र नहीं है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘20 अप्रैल 2022 को मैंने मोदी सरकार से कहा था कि नफ़रत का बुलडोज़र चलाना बंद करें और देश के बिजली संयंत्र शुरू करें. आज कोयला और बिजली संकट से पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची है.’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘फ़िर कह रहा हूं – यह संकट छोटे उद्योगों को ख़त्म कर देगा, जिससे बेरोज़गारी और बढ़ेगी. छोटे बच्चे इस भीषण गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर सकते. अस्पतालों में भर्ती मरीजों की ज़िंदगी दांव पर है. रेल, मेट्रो सेवा ठप होने से आर्थिक नुकसान होगा.’’

मोदी सरकार से कहा था कि

राहुल गांधी ने कहा- मैने 20 अप्रैल को ही मोदी सरकार से कहा था कि उन्हें देश में नफरत का बुलडोजर छोड़कर पॉवर प्लांट शुरू करना चाहिए. आज देश में कोयले और बिजली की कमी की वजह से तबाही का माहौल पैदा हो गया है. मैं दोबारा ये बात कह रहा हूं कि बिजली और कोयले की किल्लत की वजह से छोटे उद्योग नष्ट हो जाएंगे. इससे और ज्यादा बेरोजगारी बढेगी. छोटे बच्चे इस चिलचिलाती गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जिंदगी दांव पर है. रेल और मेट्रो को रोकने से भारी वित्तीय नुकसान होगा.

राहुल गांधी ने सरकार से कहा था ‘ नफरत का बुलडोजर चलाना बंद करो’

देश में गहराते बिजली संकट पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि सरकार को बुलडोजर रोककर पावर प्लांट चलाना चाहिए क्योंकि देश बिजली संकट से जूझ रहा है. राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ’20 अप्रैल, 2022 को मैंने मोदी सरकार से कहा कि नफरत का बुलडोजर चलाना बंद करो और देश में बिजली संयंत्र शुरू करो. आज कोयले और बिजली संकट ने पूरे देश में तबाही मचा दी है.’

प्रह्लाद जोशी तीखा हमला बोला

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी फर्जी ज्योतिषी हैं, और मूर्ख हैं.’ कोयले की कमी के बीच राज्यों में बिजली की तेजी से बढ़ती मांग के केंद्र पर बढ़ते दबाव के बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल पर यह हमला बोला है.

प्रह्लाद जोशी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी इन दिनों फर्जी ज्योतिषी बन गए हैं. देश में कोयले की कमी के कारण क्या होने वाला है, यह बताने के बजाय उन्हें देश को बताना चाहिए कि उनकी सरकार के दौरान कितना बड़ा कोयला घोटाला हुआ और इस धोखाधड़ी के कारण देश को कितना नुकसान हुआ.

सीएम भूपेश बघेल ने भी बोला हमला

इस बीच, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराना केंद्र की जिम्मेदारी है. बघेल ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कहा, ‘यह सुनिश्चित करना भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि देश भर के बिजली संयंत्रों और उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति की जा रही है.’ उन्होंने कहा था कि अगर (कोयले की) कमी नहीं है, तो यात्री ट्रेन सेवाएं क्यों बंद कर दी गईं? छत्तीसगढ़ से 23 मालगाड़ियों को रद्द कर दिया गया, फिर जब मैंने रेल मंत्री से बात की, तो 6 ट्रेनें शुरू की गईं.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसे इसके कारणों को सूचीबद्ध करने के बजाय समस्या का समाधान करना चाहिए. उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा दी गई जानकारी का एक अंश संलग्न करते हुए ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें तकनीकी कारणों से कुछ बिजली उत्पादन इकाइयों को बंद करने की बात कही गई थी.

कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाए गए कई कदम

केंद्र देश में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार कई कदम उठा रहा है, भारत का कोयला उत्पादन बढ़कर 777 मीट्रिक टन और वित्तीय वर्ष 2021-22 में 818 मीट्रिक टन का उठाव हो गया है. थर्मल प्लांट के पास कोयले के स्टाक में गिरावट की खबरों के बीच जोशी ने कहा है कि देश के थर्मल प्लांट में करीब 22 मिलियन टन कोयला है जो 10 दिनों के लिए पर्याप्त है और इसकी भरपाई लगातार की जाएगी.

देश में कोयला संकट के कारण भारत के कई राज्य बिजली कटौती से जूझ रहे हैं. कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को एक साल पहले की अवधि की तुलना में कोल इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल 2022 में अपने उत्पादन में 27.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कोयला मंत्रालय ने आगे बताया कि सीआईएल के पास वर्तमान में 56.7 मीट्रिक टन कोयले का भंडार है, जबकि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) में स्‍टाक 4.3 मीट्रिक टन है और कैप्टिव कोयला ब्लाकों में लगभग 2.3 मीट्रिक टन स्टाक है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)