लखनऊ में कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप : पेट्रोल-डीजल की कीमत कम थी, मोदी-योगी ने बढ़ाया

0
337

द लीडर | लखनऊ में सोमवार को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, ‘ मोदी सरकार ने डीजल- पेट्रोल और टैक्स लगाकर महंगाई को बढ़ाया है। 2014 में इसकी कीमत बहुत कम थी। कांग्रेस के समय पेट्रोल 71 रुपए था, आज उसकी कीमत इतनी ज्यादा है। आम जनता की आय कम हो रही है और भाजपा की आय बढ़ रही है। पिछले 12 साल में सबसे ज्यादा थोक महंगाई बढ़ी है।

इस बीच रणदीप सुरजेवाला ने महंगाई को लेकर दोनों सरकारों को घेरा। उन्होंने बताया कि कपड़ों पर लगी जीएसटी के चलते महंगाई बढ़ी है। किसानों को लेकर उन्होंने एक बड़ी बात कही कि यूरिया के कट्टे से पांच किलोग्राम खाद चोरी कर लिया है। खेती पर उन्होंने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि किसान जब खेती करता है तो 2014 की तुलना में प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपए अतिरिक्त खर्च करने को मजबूर है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि किसानों से टैक्स के नाम पर अवैध वसूली करके उसी धन को किसानों के खाते में जमा कर रहे हैं।


यह भी पढ़े –UP Elections : ‘नेताजी’ के गढ़ मैनपुरी की करहल सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भरा पर्चा, जानिए क्या कहा ?


कच्चे तेल की कीमत लगातार बढ़ी

रणदीप ने कहा कि मोदी-योगी के शब्द सुनने के बाद सिर्फ महंगाई का गम सामने आता है। लगातार कच्चे तेल की कीमत बढ़ती जा रही है। ये लोग जिस नमक की कीमत सौगंध खाकर सत्ता में आए। आज उस नमक को ही महंगा कर दिया। महंगाई डायन मोदी-योगी सरकार की घर जमाई बन गई। लोगों की संपत्ति घटी है पर भाजपा की कई गुना बढ़ी है। मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर 24 लाख करोड़ कमाए।

रणदीप ने और क्या कहा

  • रेलवे के किराए में 343% व माल भाड़े में 40% की वृद्धि भाजपा सरकार ने की
  • कांग्रेस के विरोध के बाद UP चुनाव को देखते हुए 31 मार्च तक GST को स्थगित कर दिया
  • होम डिलीवरी पर भी 5% मोदी-योगी टैक्स लगा दिया
  • FMCG की कीमतों में भी 10% का इजाफा कर दिया गया
  • ATM से पैसे निकालने पर भी 21 रुपए ट्रांजैक्शन लगेगा।
  • ओला-उबर पर भी 5% टैक्स लगा दिया गया
  • सीमेंट और स्टील की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई।
  • 1 साल में स्टील की कीमतों में 215% की बढ़ोतरी हुई
(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here