द लीडर। इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेलों का शानदार आगाज हो गया। गुरुवार को इसकी बड़ी धूमधाम के साथ ओपनिंग सेरेमनी हुई है। वहीं आज 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला दिन है। पहले दिन ही भारतीय खिलाड़ियों को 10 खेलों में उतरना है। वहीं, आज भारत और पाकिस्तान के बीच बैडमिंटन का मैच देखने को मिलने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबल देखने को मिल रहा है।
भारत की बैडमिंटन टीम अपने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत शुक्रवार यानि आज पाकिस्तान के खिलाफ मिश्रित टीम के मुकाबले से करेगी। सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। भारतीय समयानुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बैडमिंटन का गेम शाम साढ़े 6 बजे आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें: यूपी में ये क्या हो रहा है… ओपी राजभर के बेटे अरुण ने अखिलेश को दी घर में झाड़ फूंक करवाने की सलाह
बता दें कि, भारत ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में फाइनल में पसंदीदा मलेशिया को हराकर मिश्रित टीम का खिताब जीता। और उस खिताब जीतने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बर्मिंघम में हैं।
22वें कॉमनवेल्थ खेलों का हुआ शानदार आगाज
इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में आयोजित 22वें कॉमनवेल्थ खेलों का शानदार आगाज तो हुआ ही है। साथ ही इन राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देशों के 5,000 से ज्यादा एथलीट भाग लेने जा रहे हैं। भारत के 213 खिलाड़ी 16 खेलों में शिरकत करेंगे। वहीं आज कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच बैडमिंटन का मुकाबला होगा। इसके साथ ही भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।
बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत पाकिस्तान का सामना
बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले जाएंगे। इन पांच मैचों में मेंस सिंगल्स, विमेंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स का एक-एक मैच शामिल है। बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में 16 टीमों को चार-चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ग्रुप ए में है। भारतीय टीम के इस ग्रुप में टॉप पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।
29 जुलाई यानि आज बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा. अपने पहले ही मुकाबले में उसका सामना पाकिस्तान से हो रहा है। क्रिकेट में भले ही भारत और पाकिस्तान का मुकाबला काफी हाई वोल्टेज होता है लेकिन बैडमिंटन में ऐसी स्थिति नहीं है। यहां भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती न के बराबर है।
पाकिस्तान की टीम की अगुआई माहूर शहजाद करेंगी जो कि, अपने देश की इकलौती खिलाड़ी हैं जो कि रैंकिंग में टॉप 175 में शामिल हैं। उनके अलावा दल के बाकी खिलाड़ी टॉप 500 में भी शामिल नहीं है।
भारतीय दल में हैं ये खिलाड़ियां
वहीं दूसरी ओर भारतीय दल में सिंगल्स वर्ग में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं डबल्स वर्ग में सात्विकसाईंराज-चिराग की टॉप जोड़ी होगी। महिला डबल्स वर्ग में गायत्री और त्रिशा जॉली उतरेंगी। मिक्स्ड वर्ग की बात करें तो अनुभवी अश्विनी पोनाप्पा सुमित रेड्डी के साथ कोर्ट पर उतरेंगी।
पिछली बार भारत ने किया था क्लीन स्वीप
पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थी और भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया था। भारत ने पांच में किसी एक मैच को भी तीसरे गेम तक नहीं जाने दिया था। यह दिखाता है कि भारत की चुनौती कितनी कड़ी होगी।
गेम्स के पहले दिन भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में चुनौती पेश करेंगे। इन गेम्स में फैंस को पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला T-20 मुकाबला
वेस्टइंडीज को अपने ही घर में भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। इसका पहला मैच आज यानि 29 जुलाई को खेला जाएगा। इससे ठीक एक दिन पहले ही वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. यहीं टीम भारत के बाद न्यूजीलैंड से भी टी20 सीरीज सीरीज खेलेगी।
हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस हार के बावजूद निकोलस पूरन को ही टीम का कप्तान बरकरार रखा है। जबकि रोवमैन पॉवेल को उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में होंगे।
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा पहला T-20
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती तीन मैच वेस्टइंडीज में ही होंगे। जबकि आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। यह दोनों मुकाबले फ्लोरिडा में लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ़ ग्राउंड में खेले जाएंगे।
🚨 Breaking News🚨 Today CWI named 16 players for the upcoming Goldmedal T20I Cup, powered by Kent Water Purifiers against India.
Squad Details⬇️ https://t.co/MZiH0SakKE
— Windies Cricket (@windiescricket) July 28, 2022
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत और पाकिस्तान के बीच बैडमिंटन का मुकाबला है। जिसके लिए भारतीय दल तैयार है और पूरे देश की निगाहें इस पर हैं।
यह भी पढ़ें: चीन का वुहान शहर… जहां से पूरी दुनिया में फैला था कोरोना वायरस, वहां एक बार फिर लगा लॉकडाउन