बरेली में मज़हब पर टिप्पणी, रात सीबीगंज थाने पहुंची भारी भीड़

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में सीबीगंज थाने में पवन कश्यप पर भावनाएं भड़काने का मुक़दमा दर्ज हुआ है. युवक ने इंटाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट किये थे. पोस्ट वायरल होने के बाद लोग भड़क गए. लोगों ने रात में थाने पहुंचकर युवक को गिरफ्तार करने की मांग की. वही मुक़दमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी. फिलहाल आरोपी ने नया वीडियोे जारी करके अपने किए पर माफ़ी मांगी है. मज़हब पर टिप्पणी करना युवक को तब भारी पड़ गया जब

अचानक रात को भीड़ सीबीगंज थाने पहुंच गई. इस भीड़ में ज़्यादातर युवा थे. आसपास के गांवों में रहने वाले इन युवाओं में ग़ुस्सा था, इस बात को लेकर कि उनके मज़हब पर एक नौजवान ने बेहद ख़राब टिप्पणी की है. उसके इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो अपलोड होने के बाद वायरल हो रहा है. वो वीडियो पुलिस को भी दिखाया.

मांग की कि ऐसा करने वाले को गिरफ्तार किया जाए. इस बीच भीड़ में से ही कुछ युवकों ने दरगाह आला हज़रत पर इत्तेला दी. जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के मीडिया पर्सन मुईन ख़ान ने बताया कि फोन आने के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को बताया. उन्होंने फौरन ही मामले का संज्ञान लिया.

आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकाती ने बताया कि राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा ख़ान ने इस मामले को संजीदगी से लेते हुए पुलिस अफसरों से बात की. ख़ैर पुलिस ने बादशाह नगर के रहने वाले मुहम्मद समीर रज़ा की तरफ से पवन कश्यप पर मुक़दमा दर्ज कर लिया, जो जोगीठेर का रहने वाला है. उस पर धारा 295 ए, 504 और सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत रिपोर्ट लिखी गई है.

मुईन ख़ान ने बताया कि आरोपी युवक को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश भी दी लेकिन वो हाथ नहीं आ सका है. इल्ज़ाम लगाया कि वो पहले भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ कमेंट्स पोस्ट करता रहा है. बहरहाल पुलिस अब उसे जेल पहुंचाने के लिए तलाश रही है.

इस बीच आरोपी युवक पवन कश्यप का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपने किए के लिए माफ़ी मांग रहा है. सीबी गंज में चर्चा है कि वो पुलिस से बचने के लिए हिमाचल भाग गया है. वहीं किसी परिचित के यहां छुपा है

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

Bareilly News: थार से घूमकर बेच रहे थे मार्फीन, बरेली में चार तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की ड्रग बरामद

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक थार SUV में…