लखनऊ में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मुस्लिम संगठनों ने करवाए भव्य आयोजन, नजर आई गंगा-जमुनी तहजीब 

0
81

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में सोमवार, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन हुआ. इसके साथ ही रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस समारोह में गंगा-जमुनी तहजीब का रंग फिर देखने को मिला. राजधानी लखनऊ में कई मुस्लिम संगठनों ने भव्य आयोजन करवाए. भंडारे से लेकर लड्डू तक बांटे गए. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, राष्ट्रीय शिया समाज, भारतीय मुस्लिम महासभा, मुस्लिम कारसेवक मंच सहित कई संगठनों ने आयोजन किए.वही शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी मुबारकबाद दी.

बता दें नाका हिंडोला स्थित स्वामी हरि चरण दास आश्रम परिसर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अफजाल ने कहा कि राम किसी एक के नहीं, बल्कि हर उस इंसान के हैं, जिसके दिल में मानवता है. स्वामी मुरारी दास की मौजूदगी में संगठन की तरफ से भंडारा लगाया गया. मो. नसीमउद्दीन, उर्सिया खान, ऐवाई चिश्ती की मौजूदगी में इमरती, पूड़ी-सब्जी और बूंदी बांटी गई.

वही राष्ट्रीय शिया समाज के संस्थापक और एमएलसी बुक्कल नवाब ने कला कोठी स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया.इसके साथ उन्होंने बताया कि पिता दारा नवाब ने कला कोठी के पास 1994 में मंदिर का निर्माण करवाया था. अब हर साल 22 जनवरी को यहां पूजन-अर्चन होगा. यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने भी शुभकामनाएं दीं.

वक्फ बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष शमील शम्सी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की मुबारकबाद देते हुए कहा कि लखनऊ गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है. भारतीय मुस्लिम महासभा और मुस्लिम कार्यसेवक मंच की तरफ से झंडा यात्रा निकाली गई. दोपहर दो बजे कुंवर आजम खां की अगुआई में जेनेसस क्लब से शुरू हुई यात्रा टेढ़ी पुलिया, विकासनगर स्थित एकता मार्केट होकर गुजरी. इस दौरान 51 किलो लड्डू बांटे गए