भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गुवाहाटी में जमकर हंगामा, राहुल ने कहा- हमें कमजोर मत समझना

0
40

द लीडर हिंदी : मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गुवाहाटी में जमकर हंगामा हुआ. बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम पहुंच गई है. वहां हर दिन कोई नया विवाद खड़ा हो रहा है.

यात्रा को लेकर ताज़ा अपडेट यह है कि गुवाहाटी में प्रवेश को लेकर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं. कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास किया है. लेकिन ऐसा करने से राहुल गांधी ने सख़्ती के साथ रोक दिया है. दरअसल कांग्रेस नेता यात्रा को शहर के अंदर से निकालना चाहते थे, लेकिन सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी.

जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और उनकी पुलिस से झड़प हो गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिए. बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं, लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे.

‘हमें कमजोर मत समझना’
राहुल गांधी ने कहा ‘हमें कमजोर मत समझना. हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते.पार्टी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने ‘बब्बर शेर’ बताया और बोले कि ‘उन्होंने यूनिवर्सिटी में मेरा कार्यक्रम कैंसिल कर दिया, लेकिन छात्रों ने यूनिवर्सिटी के बाहर मेरी बात सुनी.

हम असम में भाजपा को हराएंगे और जल्द ही कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. राहुल गांधी ने पुलिस की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि पुलिस सिर्फ उन्हें मिले आदेशों का पालन कर रही है। हम आपके खिलाफ नहीं हैं. हम सीएम के खिलाफ हैं, जो भ्रष्ट हैं, हमारी लड़ाई उनसे है.

‘हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं, जीत हमारी हुई है’
वहीं असम के कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं, जीत हमारी हुई है’ हालांकि बाद में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने तय रूट से आगे बढ़ी और बाइपास से होकर शहर से बाहर निकली. वहीं हंगामे के बाद असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं.

असम सीएम ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि ‘असम एक शांतिपूर्ण राज्य है और इसमें नक्सली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी गुरुवार तक असम में रहेगी.