Weather: बरेली में ठंड ने तोड़ दिये सारे रिकॉर्ड, जानकर हो जाएंगे हैरान

0
102

द लीडर हिंदी : लगातार पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. गलन वाली ठिठुरन से लोगों का हाल बेहाल है. वही यूपी के जिला बरेली में सर्दी कम होने का नाम नहीं हो रही है. यहां काफी दिनों से धूप न निकलने से गलन बरकरार है. शीतलहर से लोगों की कंपकंपी छूट रही है.

वही बुधवार सुबह कोहरा जरूर कम हुआ, लेकिन बादल छाने की वजह से धूप निकलने के आसार कम ही रहे. इससे पहले सोमवार को धूप का आनंद लेने के बाद मंगलवार को बर्फीली हवा ने शहरवासियों को कंपकंपाया. तापमान तीन डिग्री लुढ़ककर सामान्य से 10 डिग्री से कम जा पहुंचा.

शहर में काफी दिनों से ठंड पड़ रही थी.जिसको लेकर सभी स्कूल बंद थे. वही लंबे अवकाश के बाद स्कूल खुले तो कड़ाके की सर्दी में बच्चे ठिठुरते हुए पढ़ने पहुंचे. मंगलवार की तरह बुधवार को भी बड़ी संख्या में छात्र कांपते हुए स्कूल पहुंचे. बता दें बच्चों के परिजन बच्चों को कंबल ओढ़ाकर स्कूल छोड़ने पहुंचे. सर्दी को देखते हुए कुछ स्कूलों में अवकाश कर दिया गया है.

ना कोहरा, दिनभर चली शीतलहर
मंगलवार सुबह घने कोहरे के साथ हुई. दोपहर 12 बजे करीब आधे घंटे के लिए सूरज दिखा. फिर कोहरे की ओट में छिप गया. सर्द हवा लोगों को गलन का अहसास कराती रहीं. अधिकतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दोपहर तीन बजे ही शाम सा नजारा रहा. इससे पहले सोमवार की रात भी शीतलहर चली. न्यूनतम पारा तीन डिग्री गिरावट के बाद 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ के अनुसार सोमवार शाम से पछुआ हवा का प्रवेश शहर में शुरू हो गया है. इस लिहाज से तीन दिन और शीतलहर, शीत दिन (कोल्ड डे) कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. शहर में सौ फीसदी नमी, बर्फीली हवा की एंट्री काफी ऊंचाई पर मंडरा रहे बादलों की वजह से है. शीत विकिरण की स्थितियां बढ़ने से तापमान तेजी से लुढ़का और ठिठुरन बढ़ी है. शहर के लोग यात्रा में करने में सावधानी बरत रहे है.

घने कोहरे के चलते छठवीं बार निरस्त हुई बेंगलुरू की फ्लाइट
बता दें कोहर की चादर में उत्तर भारत लिपटा हुआ है. सर्दियों में घने कोहरे के चलते ऊंचाई पर दृश्यता शून्य पहुंचने के चलते हवाई उड़ानें प्रभावित होने का सिलसिला थम नहीं रहा.

मंगलवार को छठवीं बार बेंगलुरू की फ्लाइट निरस्त हुई है वहीं, दिल्ली में भी दृश्यता न होने से फ्लाइट निरस्त रही. एयरलाइंस प्रतिनिधि ने बताया कि सुबह घने कोहरे की सूचना मिलने पर ही उच्चाधिकारियों ने फ्लाइट निरस्त करने का निर्णय लिया. यात्रियों का किराया लौटाया गया.