आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा…बिहार में बॉलीवुड स्टाइल में तेजस्वी-राहुल गांधी की यात्रा

0
50

द लीडर हिंदी : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बाबा सहगल और अनु मलिक का आपको वो गाना तो याद होगा जो उन्होंने अपनी एल्बम Miss 420 में गाया था. आ जा मेरी गाड़ी में बैठ जा गाया था. आज ये गाना कांग्रेस की न्याय यात्रा पर एक दम सटीक बैठ रहा है. क्योकि राहुल गांधी की ये यात्रा थोड़ा बॉलीवुड स्टाइल में जो तबदील गई है. कैसे ये भी बताते है. न्याय यात्रा के बीच लाल जिप्सी पर जब लालू के लाल संग राहुल गांधी सवार हुए. तब यही गाना याद आया होगा.

तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी से इसी स्टाइल में कहा होगा आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा. और राहुल गांधी तेजस्वीय यादव के साथ गाड़ी में बैठकर न्याय यात्रा पर निकल पड़े. बता दें आज कांग्रेस की यात्रा बिहार में है. जिसकी तस्वीरे वायरल हो रही है. देख सकते है लाल जिप्सी की ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव और उनके बगल की सीट पर राहुल बैठे नजर आ रहे है. बिहार में सरकार गिरने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात है.

कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” रोहतास (सासाराम) पहुंच चुकी है. औरंगाबाद की जनसभा में इंडी गठबंधन के सहयोगी राजद और वामदल के बड़े नेता नहीं शामिल हुए थे. आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रोहतास पहुंची. वही तेजस्वी यादव न सिर्फ राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए बल्कि उनके सारथी भी बने. इंडी गठबंधन के हजारों कार्यकर्ता और समर्थकों साथ तेजस्वी यादव लाल रंग की चार पहिया राहुल गांधी के साथ नजर आए.

गाड़ी के पीछे की सीट पर कांग्रेस की वरीय नेता मीरा कुमार भी नजर आईं.इसमें खुली जीप की ड्राइविंग सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं. बतादें मणिपुर से महाराष्ट्र तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल बिहार में हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार में आज अंतिम दिन है और यह यात्रा फिलहाल सासाराम जिले में हैं .

जहां से कैमूर जिले के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. यात्रा के बिहार से यूपी में प्रवेश करने से पहले सासाराम से इस यात्रा के दौरान की एक तस्वीर सामने आई है .तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की यह रैली आज दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. इसे लेकर सभी तैयारियां हो गई हैं.वहीं, रैली से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन और बंगाल हिंसा का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 34वां दिन, राकैमूर में एक सभा को करेंगे संबोधित
आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 34वां दिन है इसकी जानकारी न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश दी. राहुल गांधी आज रोहतास में किसान नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

उसके बाद दोपहर करीब 2:30 बजे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी कैमूर में एक सभा को संबोधित करेंगे और शाम करीब 5 बजे यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि ‘महिलाओं पर अत्याचार निंदनीय है, इसकी जांच होनी चाहिए. राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि वे कानून के प्रति जिम्मेदार हैं. इस मुद्दे का राजनीतिकरण ठीक नहीं है.