रंग लाया सीएम योगी का थ्री-T फॉर्मूला : नियंत्रण में कोरोना, 24 घंटे में मिले केवल 14 नए केस

द लीडर हिंदी, लखनऊ। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने अपना जबरदस्त कहर बरपाया। लेकिन अब देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के प्रयासों से कोरोना न के बराबर रह गया है। बता दें कि, यूपी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सफल सिद्ध हुई है। इसी का परिणाम है कि, लगातार संक्रमण के केस कम हो रहे हैं।


यह भी पढ़ें: महिला आयोग की टीम ने मुंबई बलात्कार पीड़िता के परिवार से मुलाकात की, वारदात स्थल पर गई


 

इन जिलों में नहीं है कोविड का एक भी केस

बता दें कि, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 33 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। कोविड की अद्यतन स्थिति के अनुसार, प्रदेश के 33 जिले बलिया, अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कुशीनगर, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

प्रदेश में रिकवरी दर 98.7 फीसदी

वहीं पिछले 24 घंटों में हुई कोविड टेस्टिंग में 64 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वहीं वर्तमान में 175 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से आधी हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।


यह भी पढ़ें:  UP Politics: सीएम योगी के ‘अब्बाजान’ वाले बयान पर सियासी घमासान, विपक्ष ने लिया आड़े हाथों


 

सूबे में 24 घंटे में मिल मात्र 14 नए मरीज

अब तक 07 करोड़ 51 लाख 27 हजार 89 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 80 हजार 599 सैम्पल की टेस्टिंग में 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मात्र 09 जिलों में ही नए मरीज मिले। इसी अवधि में 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 497 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

यूपी की 48 फीसदी आबादी ने ली कोरोनी की पहली डोज

भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड टीकाकरण के लिए अर्ह उत्तर प्रदेश की 48 फीसदी आबादी ने कोविड टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। 12 सितम्बर तक पहली खुराक लेने वालों की संख्या 07 करोड़ 22 लाख से अधिक हो गई है। इस प्रकार प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 08 करोड़ 69 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।


यह भी पढ़ें:  राजनीतिक बंदी दिवस: जब भगत सिंह के साथी जतिनदास ने भूख हड़ताल कर दिया बलिदान


 

वहीं यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भी बड़ी तैयारी कर रही है। जिससे तीसरी लहर में अगर संक्रमण ज्यादा बेकाबू होता है जो उस पर नियंत्रण पाया जा सके। और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…