रंग लाया सीएम योगी का फॉर्मूला, यूपी में टेस्टिंग बढ़ी, घट रही संक्रमितों की संख्या

0
232

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए योगी सरकार ने कोविड टेस्टिंग पर विशेष जोर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग मंत्र को ध्येय मानकर सीएम योगी ने प्रदेश में टेस्टिंग को तेजी से बढ़ाया है। यही कारण है कि, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग के बाद भी मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड घटोत्तरी देखी जा रही है।

यह भी पढ़े: यूपी में बीते 24 घंटो में सामने आए 29,192 नए मामले, लखनऊ के मरीज़ो में आई कमी लेकिन खतरा बरकरार

पिछले 7 दिनों में टेस्टिंग की संख्या में इजाफा

यूपी में पिछले 7 दिनों में लगातार टेस्टिंग की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में कोविड टेस्टिंग की क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। 25 अप्रैल को प्रदेश में कुल एक लाख 86 हजार 346 टेस्ट किए गए हैं। जिनमें 99 हजार 665 टेस्ट आरटीपीसीआर के माध्यम से, 4109 ट्रूनेट के माध्यम से, 82572 एंटीजन के माध्यम से किए गए हैं।

आरटीपीसीआर के माध्यम से टेस्ट को बढ़ाया गया

ऐसे ही 26 अप्रैल को प्रदेश में एक लाख 84 हजार 144 टेस्ट किए गए। 27 अप्रैल को प्रदेश में एक लाख 86 हजार 588 टेस्ट, 28 अप्रैल को 2 लाख 25 हजार 312 टेस्ट, 29 अप्रैल को 2 लाख 44 हजार 113 टेस्ट, 30 अप्रैल को 2 लाख 66 हजार 326 टेस्ट और एक मई को 2 लाख 96 हजार 973 टेस्ट किए गए हैं। इनमें रोजाना आरटीपीसीआर के माध्यम से टेस्ट को बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़े: ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले शहरों में अब कर्नाटक भी शामिल: 2 घंटो के अंदर गई 24 मरीज़ो की जान

प्रदेश में संक्रमण दर की घटी

ऐसे में बढ़ते कोविड टेस्ट को लेकर प्रदेश में संक्रमण दर की संख्या को देखा जाए तो वो काफी कम है। 25 अप्रैल को प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 35 हजार 614 रही जबकि टेस्टिंग का आंकड़ा एक लाख 86 हजार से ज्यादा था। ऐसे ही 26 अप्रैल को प्रदेश में 33 हजार 574 कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। 27 अप्रैल को 32 हजार 993 कोविड संक्रमित मिले। 28 अप्रैल को 29 हजार 824 संक्रमित मरीज मिले।  29 अप्रैल को 35156 मरीज मिले।

प्रदेश कोरोना से जंग जीत रहा

30 अप्रैल को 34 हजार 626 मरीज संक्रमित मिले। ऐसे ही एक मई को प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30 हजार 317 रहा। यानि टेस्टिंग और मरीजों की संख्या पर गौर किया जाए तो प्रदेश में संक्रमण दर घटी है। जहां एक तरफ प्रदेश में टेस्टिंग का आंकड़ा तीन लाख तक छू रहा है, वहां कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी आ रही है। यानि प्रदेश कोरोना की जंग जीत रहा है।

यह भी पढ़े: क्या देश में फिर लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन, SC ने केंद्र और राज्य सरकारों को दिया सुझाव

प्रदेश के हालातों में काफी सुधार देखने को मिला रहा

गौर करने वाली बात है कि, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मानिंद्र अग्रवाल और उनकी टीम ने हाल ही में दावा किया था मई का पहला हफ्ता कोरोना वायरस के घटने की शुरुआत लेकर आएगा। लेकिन पिछले 5 दिनों के आंकड़े बताते हैं कि, उत्तर प्रदेश काफी हद तक कोविड से उबरने की तरफ बढ़ रहा है।

उनकी टीम का दावा था कि, देश में जहां एक दिन में संक्रमित होने वालों की अधिकतम संख्या 4 लाख तक जा सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में यह 50 हजार हो सकता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के हालातों में काफी सुधार देखने को मिला रहा है, जोकि एक सुखद खबर का एहसास कराती है।

यह भी पढ़े: पूर्व मंत्री हाजी रियाज के बाद बेटी रुकय्या की भी कोरोना से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here