यूपी में बीते 24 घंटो में सामने आए 29,192 नए मामले, लखनऊ के मरीज़ो में आई कमी लेकिन खतरा बरकरार

0
224

लखनऊ । खतरनाक कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने पुरे देश में कोहराम मचा रखा है। बीते कई दिनों से मरने वले लोगो ने रिकॉर्ड बनाया हुआ है। बीच में एक दिन तो भारत में रिकॉर्ड,4 लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किये गए थे। हालत इतनी भयावह है कि न मरीज़ो के इलाज के लिए जगह बची है और नाही अंतिम संस्कार करने के लिए। इन्ही सब के बीच प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29,192 नए मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 38,687 है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 288 लोगों की मृत्यु हुई है। रविवार प्रदेश में 2,29,440 सैंपल की जांच हुई है।

लखनऊ में केस कम लेकिन खतरा बरकरार

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3058 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हो गई है। यहां थोड़ी राहत देने वाली खबर यह है कि कुल संक्रमितों से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चाज हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5,686 लोग कोरोना को मत दे दी है। यहां अब भी 36,384 कोरोना के सक्रिय केस हैं। प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर और चंदौली में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ज्यादातर मौंतें इन्हीं जिलों में हुई हैं। राजधानी लखनऊ में लगातार सबसे ज्यादा संक्रमित केस मिलने का सिलसिला जारी है।

संक्रमण के सर्वाधिक नए मामलों

कोविड संक्रमण के सर्वाधिक नए मामलों वाले जिलों में लखनऊ सबसे आगे है। लखनऊ में 3058, गौतमबुद्धनगर में 1446, मुरादाबाद में 1404, कानपुर नगर में 1311, सहारनपुर में 1222, गोरखपुर में 1097, अमरोहा में 1082, वाराणसी में 1022, झांसी में 994, प्रयागराज में 858 और मेरठ में 833 नए संक्रमित केस मिले हैं।

प्रदेश में वैक्सीन का कार्य

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन का कार्य चल रहा है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है। अब तक कुल मिलाकर 1,03,57,498 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 23,76,640 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।

लॉकडाउन को तीन दिन के लिए और बढ़ाया 

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए योगी सरकार ने तीन दिन के लॉकडाउन को दो दिन और बढ़ा दिया है. जिसके बाद छह मई गुरुवार को सुबह सात बजे तक लाॅकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन का मकसद कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना है ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके. असल में, पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान हुई भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here