आपदा में अवसर ढूंढ रहे धंधेबाज, रिफिल कर बेच रहे ऑक्सीजन, इंजेक्शन, उपकरणों की कालाबाज़ारी भी पकड़ी

0
214

 

द लीडर उत्तराखंड टीम

देहरादून और प्रदेश के दूसरे छोटे बड़े कस्बों से लगातार मिल रही छिटपुट सूचनाएं बता रही हैं कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर लोग कोरोना आपदा को अवसर में बदल कर कमाई करने में जुटे हैं।
पुलिस और प्रशासन इस मामले में सक्रिय हुआ है और सोमवार को ही दवा और ऑक्सीजन तक की कालाबाज़ारी के कई मामले पकड़े गए हैं। अकेले देहरादून रेंज में इस तरह के 147 मामले पकड़े गए। कुछ खास मामले इस तरह हैं-

ऑक्सीजन सप्लायर कर रहे रिफिलिंग और कालाबाज़ारी

देहरादून में पटेलनगर पुलिस ने एक बड़े टैंकर से छोटे टैंकर में ऑक्सीजन की रिफिलिंग करने के मामले में छह लोगों को पकड़ा। सभी के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में जिन पर मुकदमा किया गया उनमें उस अस्पताल का मैनेजर भी है, जहां ऑक्सीजन के लिए उक्त ट्रक मंगवाया गया था। साथ ही ऑक्सीजन के दो सप्लायर, टैंकर मालिक, टैंकर चालक, एक छोटा हाथी का चालक है। बड़े टैंकर से छोटा हाथी में रखे छोटे टैंकर में ऑक्सीजन रिफिलिंग की जा रही थी। टैंकर चालक विनोद ने बताया कि उसे प्रत्येक सिलेंडर की रिफलिग करने के 2000 रुपये दिए जाते हैं।
पकड़े गए लोग हैं- आसिक अली चालक छोटा हाथी’, इन्द्रवीर सिह राणा मेनेजर अरिहन्त अस्पताल,
सुमित वर्मा’ आक्सीजन सप्लायर,आक्सीजन सप्लायर, विजय कुमार मालिक,विनोद चालक टैंकर।

मंत्री डा. हरक सिंह ने पकड़ा डुप्लीकेट ऑक्सीमीटर

कोविड प्रभारी मंत्री हरक सिंह अपनी भांजी को देखने आज श्रीनगर अस्पताल पहुंचे । वहां मरीज का ऑक्सीजन लेबल 78 बता कर आइसोलेट करने की सलाह दी गई। मंत्री ने अपने पास मौजूद ऑक्सीमीटर से जांच की तो रीडिंग 95 थी।गलत रीडिंग देने वाला ऑक्सीमीटर बाजार से 1700 रुपये में खरीदा गया था। मंत्री हरक सिंह ने डुप्लीकेट उपकरणों के बिक्री पर नाराजगी जताते हुए श्रीनगर, पौड़ी व कोटद्वार में एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व सीओ की टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।

निजी लैब में एंटीजन किट

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार शाम किच्छा मार्ग स्थित एक निजी लैब से सरकारी कोविड एंटीजन किट बरामद की। एंटीजन किट के 24 सैंपल इस्तेमाल हो चुके थे। सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने टीम के साथ छापा मारा। वहां पर स्टाफ तैनात मिला लेकिन लैब संचालक नदारद मिला।

रेमडेसिविर की काला बाज़ारी पकड़ी

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी पकड़ी गई। दो दिन पूर्व डिस्चार्ज हो चुके मरीजों के नाम पर डॉक्टर के पर्चे से इंजेक्शन खरीदने वाले सुनील ने बताया कि पर्चा उसे जीवन रक्षक ब्लड बैंक के मैनेजर जगबीर सिंह ने दिया है। जगबीर अब फरार है। अस्पताल प्रबंधन भी जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ने में जुटा है।

रेगुलेटर भी ब्लैक में

हरिद्वार के ही ज्वालापुर में एक ऐसा व्यक्ति पकड़ा गया जो अब तक 1300 से 1500 तक में ऑक्सीजन सिलिंडर के रेगुलेटर बेच चुका है। ज्वालापुर में आर्यनगर के पास सप्लाई देने के लिए बुला कर पुलिस ने उसे दबोचा। उसके पास से कई बने अधबने ऑक्सीजन रेगुलेटर, चार चाबियां ऑक्सीजन सिलिंडर में रेगुलेटर फिट करने के लिए, चार चाबिया, दो फ्लो मीटर, नौजल , दो मोबाइल, पांच ऑक्सीजन मास्क आदि चीजें मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here