द लीडर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद के बाद दोपहर करीब तीन बजे बरेली पहुचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया.
इस दौरान सेंटर पर कोविड-19 के संबंध में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए.
कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश में भी रोजाना करीब 30,000 नए संक्रमित सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में दौरा कर कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों को परखने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री ने इसकी शुरुआत मुरादाबाद और बरेली मंडल से की शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह मुरादाबाद पहुंचे. वहां उन्होंने को भी कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मनोहरपुर गांव में निगरानी समितियों और आरआरटी तीन द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण कार्यों का औचक निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों को दिए जा रहे हैं मेडिकल किट की उपलब्धता की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
दोपहर करीब 3:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद से बरेली पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर स्थित कोविड-19 कमांड सेंटर का जायजा लिया और कोरोना के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी की प्रेसवार्ता… https://t.co/MgtUeKMWJl
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 8, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक आशंका की गई थी कि यूपी में 5 मई तक 1 लाख मामले आएंगे. आज 8 मई है और कोरोना के 26,000 मामले ही आए. दूसरी आशंका की गई कि पंचायत चुनाव के बाद राज्य में मामले बढ़ेंगे. 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव खत्म हुआ, 30 अप्रैल से अब तक कोविड मामलों में लगातार कमी आई है.
सीएम योगी ने कहा कि बरेली मंडल में पिछले एक हफ्ते में 2800 संक्रमित की संख्या कम हुई है कोरोना के नए के सामने आने में कमी आई है. इसका मतलब है की हम कोरोना को रोकने की सही पहल कर रहे है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 मई से हमने कोरोना की रोकथाम के लिए नया अभियान चलाया है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के 97 हज़ार गाँव में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. संदिग्धों की एंटीजन टेस्टिंग करायी जाएगी.