एएमयू के प्रोफेसर शकील समदानी और नदवातुल उलमा के उप नाजिम मौलाना मुहम्मद हमजा का इंतकाल

0
353

द लीडर : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के लॉ विभाग के डीन प्रोफेसर शकील अहमद समदानी का शनिवार को इंतकाल (निधन) हो गया. वह कोरोना संक्रमित थे. प्रोफेसर समदानी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ काफी मुखर रहे थे. और देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित विरोध प्रदर्शनों में कानूनी पहलू पर संबोधन करते रहे. शनिवार को जब उनके निधन की खबर सामने आई तो एमएयू समेत इस आंदोलन से जुड़े लोगों में मायूसी छा गई. उनकी मगफिरत की दुआएं की जाने लगीं. (AMU Professor Shakeel Samdani Nadwatul Ulama Maulana Hmza)

कोविड काल में एमएयू के दर्जनों मौजूदा और रिटायर प्रोफेसरों की मौत हो चुकी है. एक दिन पहले ही एमएयू के ही विधि विभाग से सेवानिवृत्त प्रोफेसर मुहम्मद शब्बीर का भी इंतकाल हो गया था. इसके अलावा प्रोफेसर रफीकुजमन और प्रोफेसर इकबाल अहमद का भी निधन हो गया है.


केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बोले रेफर कराने के चक्कर में मरीजों की बिगड़ती हालत, बरेली में ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी चिंताजनक


 

एमएयू प्रशासन और छात्रों ने अपने काबिल प्रोफेसरों की मौत पर रंजो गम का इजहार किया है. और उनकी मगफिरत की दुआ की है. कोरोना काल में हर रोज हजारों लोगों की जाने जा रही हैं. यकीनन यह मुश्किल वक्त है. और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण समय है.

प्रोफेसर शकील समदानी पैगामे इंसानियत संस्था से भी जुड़े रहे हैं. जो गरीब बच्चों की शिक्षा का बंदोवस्त करती है. पैगाम से जुड़े अहमद अजीज ने प्रोफेसर समदानी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि ये संस्थान के लिए बड़ी क्षति है.


अल अक्सा मस्जिद में नमाज के दौरान इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों पर दागे रबड़ के गोले, 180 नमाजी जख्मी


 

एक दिन पहले ही लखनऊ के मशहूर शैक्षिक संस्थान नदवातुल उलमा के उप नाजिम मौलाना मुहम्मद हमजा हसनी का इंतकाल हो गया था. शनिवार को रायबरेली में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया. मौलाना का ताल्लुख मशहूर इस्लामिक परिवार मौलाना अली मियां के घराने से था. मौलाना ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य भी थे. (AMU Professor Shakeel Samdani Nadwatul Ulama Maulana Hmza)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here