द लीडर हिंदी, गांधीनगर। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्य के गवर्नर आचार्य देवरत को अपना इस्तीफा सौंपा.
यह भी पढ़ें: गोवा में 100 फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, PM मोदी ने कही यह बात
विजय रुपाणी अब संगठन के लिए काम करेंगे
बता दें कि, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है. विजय रुपाणी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और पार्टी का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अब वह संगठन के लिए काम करेंगे.
सीएम रेस में ये नाम आगे
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले विजय रुपाणी ने राज्य के सीएम का पद छोड़ दिया है. अब नितिन पटेल सीएम की रेस में आगे चल रहे हैं. जब आनंदीबेन पटेल ने सीएम के पद से इस्तीफा दिया था, उस समय भी नितिन पटेल मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे थे.
यह भी पढ़ें: अभी नहीं टला कोरोना का खतरा : देश में 24 घंटे में मिले 33,376 नए केस, केरल में सबसे ज्यादा मामले
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani resigns pic.twitter.com/J8hl8GCHui
— ANI (@ANI) September 11, 2021
बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था. वहीं इस्तीफे के बाद रुपाणी ने कहा कि, मुझे जो काम मिला मैंने उसे पूरा किया. आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे इमानदारी से निभाऊंगा. गुजरात सरकार में बड़ा उलटफेर करने के पीछे कई वजहें हैं. अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन करके भाजपा ने बड़ा दांव खेला है.
यह भी पढ़ें: गोवा में 100 फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, PM मोदी ने कही यह बात