तिहाड़ में केजरीवाल से मुलाकात के बाद भावुक हुए सीएम मान, कहा-आतंकवादियों की तरह मुलाकात कराई

0
14

द लीडर हिंदी : दो मुख्यमंत्रियों को आतंकवादियों की तरह मिलावाया गया. ऐसा कहना है पंजाब के सीएम भगवंत मान का. दरअसल तिहाड़ जेल बंद दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मुलाकात करने सीएम भगवंत मान पहुंचे इस दौरान वो भावुक हो गए.दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली सीएम केजरीवाल जेल में बंद है.जिनसे मुलाकात करने भगवंत मान दोपहर 11.45 बजे तिहाड़ जेल पहुंच गए थे.उनके साथ संदीप पाठक भी थे. इस दौरान केजरीवाल ने संदीप पाठक को दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी. बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उनकी आंखों में आंसू थे.

उन्होंने कहा कि मिलने नहीं दिया गया. केजरीवाल शीशे के उस पार थे. फोन पर बात हुई. केजरीवाल से उनकी मुलाकात लगभग 20 मिनट तक हुई. इस बीच शीशे की दीवार बीच में थी. जेल से बाहर आने के बाद भगवंत मान और संदीप पाठक ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि जेल में केजरीवाल से चुनावी रणनीति पर बात हुई. इस दौरान उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से आतंकवादियों की तरह मुलाकात कराई गई है. ये तानाशाही की हद है. हार्ड कोर क्रिमिनल वाली सहूलियत भी अरविंद केजरीवाल को नहीं मिल रही है

सुरक्षा बैठक शुक्रवार को हुई थी
तिहाड़ जेल के डीआईजी और पंजाब पुलिस के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को सुरक्षा बैठक हुई. सुरक्षा बैठक लगभग 2 घंटे से अधिक चली. इसमें तय किया गया कि 15 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. जेल सूत्रों के मुताबीक सीएम केजरीवाल से केवल भगवंत मान ही मुलाकात कर सकेंगे. यह बैठक तिहाड़ जेल मुख्यालय में 11 बजे रखी गई थी.

तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार से मिली जानकारी के मुताबीक दोनों मुख्यमंत्री की मुलाकात के लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा था, जिसको लेकर बैठक रखी गई थी. बैठक तिहाड़ जेल के डीआईजी (प्रिजन) और पंजाब पुलिस के एडिशनल जनरल डायरेक्टर के बीच हुई. इसमें मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसके बाद मुलाकात की तारीख तय की गई.

अरविंद केजरीवाल जो ‘कट्टर ईमानदार’
सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा. यह देखकर बहुत दुख हुआ कि उन्हें वे सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. जो कट्टर अपराधियों को भी मिलती हैं. उनकी गलती क्या है? उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है मानो आपने देश के सबसे बड़े आतंकवादियों में से एक को पकड़ लिया हो. पीएम मोदी क्या चाहते हैं? अरविंद केजरीवाल जो ‘कट्टर ईमानदार’ हैं. आपको बता दें अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भगवंत मन बहुत भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए. थोड़ी देर कंट्रोल करने के बाद आगे की बातचीत हुई.

मीडिया से मुलाकात की जानकारी देते हुए सीएम मान ने कहा, ‘जब मैंने पूछा कि वह कैसा काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे बारे में भूल जाओ. मुझे बताओ कि पंजाब में चीजें कैसे चल रही हैं? क्योंकि हम ‘काम’ की राजनीति करते हैं.आप एक अनुशासित समूह है, हम सभी एक साथ हैं और खड़े हैं अरविंद केजरीवाल के साथ दृढ़ रहें. जब चार जून को नतीजे घोषित होंगे.तो आम आदमी पार्टी एक बड़ी राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरेगी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/why-was-rahul-gandhis-helicopter-searched-in-tamil-nadu-read/