अभी जेल में ही रहेंगे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई सुनवाई की तारीख़

0
19

द लीडर हिंदी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने 23 अप्रैल तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. ऐसे में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत मिलती नहीं दिख रही है. बतादें एक तरफ आज जहां सुप्रीम कोर्ट ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से 24 अप्रैल तक जवाब मांगा तो वहीं दिल्ली की विशेष अदालत यानी राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के दिए बढ़ा दिया है. ईडी ने आबकारी घोटाला मामले में 21 मार्च को सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.इसी मामले में मनीष सिसोदिया भी जेल में है. जबकि संजय सिंह बेल पर बाहर आ गए है.

संजय सिंह जहां जेल के बाहर है तो वही केजरीवाल लगातार परेशानियों घिरते नजर आ रहे है.बता दें कि मामले की सुनवाई कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने आज CM केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ाने का आदेश दिया. इससे पहले उन्हें वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था.वही दिल्ली के मुख्यमंत्री 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में थे. ED ने यह कहते हुए केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की कि जांच अपने महत्वपूर्ण चरण में है.

दिल्ली सीएम को सुप्रीम कोर्ट से भी अभी राहत नहीं
बता दें कि 21 मार्च को सीएम केजरीवाल के केंद्रीय जांच एजेंसी ने आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.वही एजेंसी का आरोप है कि ‘साउथ ग्रुप’ के साथ केजरीवाल सरकार ने मिलकर 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.मगर वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.जिसे लेकर आज सुनवाई भी हुई. सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कोई भी तत्काल फैसला देने से इनकार कर दिया और ED को नोटिस जारी कर कहा कि वह 24 अप्रैल तक उसे रिपोर्ट सौंपे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में सुनवाई करेगा.ऐसे में केजरीवाल पर कानूनी तलवार लटकती दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/cm-mann-became-emotional-after-meeting-kejriwal-in-tihar-said-made-me-meet-like-terrorists/