द लीडर : काउंसिल फ़ॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग़्ज़ामिनेशंस (CICSE) बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष CICSE परिणामों के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.98% और ISC परिणामों के लिए 99.76% रहा.
ICSE Class 10 and ISC Class 12 results declared; the overall pass percentage for this year is 99.98% for ICSE results and 99.76% for ISC results pic.twitter.com/toncxXZPXY
— ANI (@ANI) July 24, 2021
बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर बढ़ा तो काउंसिल फ़ॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग़्ज़ामिनेशंस ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद कर दी थीं. इसके चलते बोर्ड की परीक्षाएं नहीं की गईं. इस साल कोरोना महामारी में देश की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन नीति बनाई जिसके आधार पर ये रिजल्ट तैयार किया गया है. हालांकि, बोर्ड की ओर से इस साल कोई भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर
10वीं कक्षा के नतीज़ों में छात्र और छात्राओं का प्रदर्शन बराबर रहा है. वहीं, 12वीं के नतीजों में छात्रों का परिणाम छात्राओं से 0.2 फीसद से बेहतर रहा है.
ICSE बोर्ड 10वीं कक्षा में 99.98 फीसद परिणाम रहा है. वहीं, 12वीं में छात्राओं का रिजल्ट 99.86 फीसद तो छात्रों का परिणाम 99.66 फीसद रहा है.