भारत की सीमा पर चीनी सेना ने किया हाईटेक युद्ध अभ्यास

0
299

खबरों के मुताबिक, चीन ने अपने नए उपकरणों से सैनिकों को परिचित कराने के लिए भारत से लगी हिमालय सीमा के पास रात्रि अभ्यास तेज कर दिया है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने पिछले महीने खबर दी कि पीएलए की तिब्बत सैन्य कमान ने तिब्बत के पठारी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर संयुक्त अभ्यास किया। इससे पहले यह भी खबरें आई हैं कि चीन तिब्बत, शिनजियांग में भारत की सीमा के पास 30 हवाई अड्डे बना रहा है। (Chinese Army War Exercise) 

‘स्नोफील्ड ड्यूटी-2021’ के नाम से जाने जाने वाले अभ्यास में पीएलए तिब्बत सैन्य कमान से संबद्ध दस ब्रिगेड और रेजिमेंट शामिल रहे। ड्रिल में नए हाईटेक हथियार और उपकरण शामिल थे। पीएलए सैनिकों ने 4500 मीटर की ऊंचाई पर यह अभ्यास किया।

रिपोर्टों के अनुसार, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) कथित तौर पर दुर्गम ऊंचाई पर तैनात सैनिकों उच्च मानक प्रदर्शन को निखारना चाहती है। यह भी बताया कि पीएलए ने अभ्यास के दौरान हमले के हेलीकॉप्टर और टाइप 15 लाइट टैंक का भी इस्तेमाल किया। रात और दिन का अभ्यास हॉवित्जर, विमान-रोधी बैटरी सहित कई रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के साथ किया गया। (Chinese Army War Exercise) 

यह भी पढ़ें: चेचन्या के बाहुबली रमजा़न ने झटके 99 फीसद वोट

पीएलए ने दावा किया कि शिनजियांग सैन्य जिले में सैनिक लगभग 5000 मीटर की ऊंचाई पर रात्रि अभ्यास कर रहे हैं। इससे पहले पीएलए से जुड़े वरिष्ठ सैन्य कमांडरों ने झुरिहे ट्रेनिंग बेस पर अभ्यास किया था। सैन्य अभ्यास कथित तौर पर लड़ाकू तत्परता सुनिश्चित करने के लिए किया गया था। अभ्यास के दौरान तिब्बत और शिनजियांग के लगभग 200 सैन्य कमांडर भी रहे। (Chinese Army War Exercise) 

चीनी सैन्य अभ्यास जुलाई में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तिब्बत दौरे के वक्त हुआ। बताया जा रहा है कि उस समय राष्ट्रपति शी ने सिचुआन-तिब्बत रेलवे लाइन की योजना बनाने के लिए निंगची रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात के साथ दलाई लामा के पूर्व घर पोटाला पैलेस के सामने बातचीत की। शी ने पिछली बार 2011 में इस क्षेत्र का दौरा किया था, जब वह उपराष्ट्रपति थे।


यह भी पढ़ें: CPC की 100वीं वर्षगांठ: धूल फांक रहीं क्रांति की उपलब्धियां


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here