भारत हमारा इकलौता दोस्त: अफगान पॉप स्टार आर्यना सईद

0
496
Afgan Pop star Ariana Saeed, Pic: internet

तालिबान के काबुल में कब्जे के बाद देश छोड़कर भागीं अफगानिस्तान की मशहूर पॉप स्टार आर्यना सईद ने तालिबान को ताकतवर बनाने को पाकिस्तान को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में अफगानों की मदद करने में भारत ‘एक सच्चा दोस्त’ साबित हुआ है। ( Afghan Pop Star Ariana)

”मैं पाकिस्तान को दोष देती हूं। वर्षों से हमने वीडियो देखे हैं, सबूत देखे हैं कि तालिबान को सशक्त बनाने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। जब भी हमारी सरकार ने तालिबान को छुआ तो पीछे किसी पाकिस्तानी का हाथ मिला। उम्मीद करते हैं कि अब वे अफगानिस्तान में राजनीति में दखलंदाजी नहीं करेंगे”, सईद ने एक अज्ञात स्थान से भारतीय समाचार एजेंसी एएनआई के साथ साक्षात्कार में यह बात कही। ( Afghan Pop Star Ariana)

यह भी पढ़ें:  ‘कलाकारों से सूना मुल्क’ बन रहा अफगानिस्तान, भरोसे लायक नहीं तालिबान: वेनिस फिल्म महोत्सव में बोलीं निर्वासित निर्देशक

आर्यना सईद ने अपने साक्षात्कार में यह भी कहा कि तालिबान को पाकिस्तान द्वारा निर्देश और प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सईद ने कहा, ‘उन्हें पाकिस्तान द्वारा निर्देश दिया जा रहा है, उनके ठिकाने पाकिस्तान में हैं, जहां उन्हें प्रशिक्षण मिलता है। मुझे उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय सबसे पहले उनके फंड में कटौती करेगा और तालिबान को फंडिंग के लिए पाकिस्तान को भी फंड मुहैया नहीं कराएगा।’ ( Afghan Pop Star Ariana)

उन्होंने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि वे पाकिस्तान पर दबाव बना सकते हैं। मेरा मानना है कि हम पाकिस्तान की वजह से अफगानिस्तान में उलझ रहे हैं।

पॉप स्टार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बातचीत करने और अफगानिस्तान में शांति लाने के लिए समाधान खोजने का अनुरोध किया।

बातचीत के बीच, सईद ने अफगानिस्तान में भारत सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की और भारत को ‘एकमात्र मित्र’ करार दिया।

”भारत हमेशा हमारे लिए अच्छा रहा है। वे एक सच्चे दोस्त रहे हैं, वे हमारे लोगों, यहां तक कि शरणार्थियों के लिए बहुत मददगार और दयालु रहे हैं। भारत में रह चुके अफगानियों ने हमेशा इस देश और यहां के लोगों के बारे में तारीफ की। हम भारत के आभारी हैं”, आर्यना सईद ने कहा।


यह भी पढ़ें:  भारत ‘सच्चा दोस्त नहीं’: अनस हक्कानी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here