छत्तीसगढ़ : युवक को थप्पड़ जड़ने वाले सूरजपुर के डीएम रणबीर शर्मा को मुख्यमंत्री ने हटाया, वीडियो जारी कर माफी मांगी

0
261
Chhattisgarh Surajpur Dm Ranbir Sharma Chief Minister
सफेद टीशर्ट में डीएम युवक की ओर से इशारा करते हुए. इसी युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

द लीडर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलक्टर (DM) रणबीर शर्मा को एक युवक को सरेराह थप्पड़ जड़ना भारी पड़ गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रणबीर शर्मा को कलक्टर के पद से हटा दिया है. और घटना पर खेद जताते कहा कि ये बेहद दुखद-निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. (Chhattisgarh Surajpur Dm Ranbir Sharma Chief Minister)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से अभद्रता का मामला मेरे संज्ञान में आया है. किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. इस घटना से क्षुब्ध हूं. मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं.

घटनाक्रम शनिवार का है. राज्य में लॉकडाउन है. डीएम रणबीर शर्मा जिले के भ्रमण पर निकले. एक युवक अमन मित्तल जो मास्क लगाकर बाइक से जा रहा था. डीएम ने उन्हें रोका. बाहर निकलने का कारण पूछा.

वीडियो में अमन डीएम को एक पर्ची दिखाता है. जिसके मुताबिक वह कोविड-19 पीड़ित दादी को खाना देकर और उनकी खून की जांच करा कर लौट रहा था. लेकिन डीएम पहले उनका मोबाइल जमीन पर पटकते हैं. फिर युवक को थप्पड़ जड़ देते. ये कहते हुए कि ये वीडियो बना रहा है.


फैसल की मौत पर ओवैसी का यूपी पुलिस पर हमला, बोले 56 प्रतिशत पुलिसकर्मी मुसलमानों से नफरत करते


 

इतने में वहां मौजूद पुलिसकर्मी आते हैं. और युवक पर लाठियां बरसाने लगते. युवक उन्हें समझाने का प्रयास करता है कि उसने वीडियो नहीं बनाया. मोबाइल चेक कर सकते हैं. लेकिन डीएम एफआइआर कराने की धमकी देते हुए बाहर निकल जाते हैं.

डीएम के इस रवैये का एक युवक वीडियो बना लेता है. और यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. वीडियो सामने आने के बाद डीएम के इस व्यवहार की आलोचना होती है. और लोग कार्रवाई की मांग उठाने लगते हैं.

सूरजपुर के डीएम ने जिस अमन मित्तल के साथ अभद्रता की थी उसने बताया कि मेरी दादी कोविड में भर्ती हैं, मैं उनके लिए खाना लेकर और ब्लड टेस्ट कराने गया था. मैं वापस आ रहा था, वहां डीएम ने मुझे रोका, मैं पर्ची निकाल रहा था इस दौरान पुलिस ने मुझे डंडा मारा। मैं कलेक्टर साहब को पर्ची दिखाने गया तो बोले ठीक है जाओ.


उत्तराखंड : मुसलमानों की आबादी से खफा हिंदूवादी संगठन ने ‘भूमि जिहाद’ का नया शिगूफा छेड़ा, ‘आमरण अनशन’ पर बैठे स्वामी दर्शन भारती


 

मामला बढ़ने के बाद डीएम एक वीडियो जारी करके माफी मांगते है. ये कहते हुए कि सूरजपुर में हालात अच्छे नहीं हैं. मैं और मेरे माता-पिता दोनों संक्रमित हो चुके हैं. मैं ठीक हूं. माताजी अभी भी अस्वस्थ हैं. पिछले एक साल से सरकारी अमला लोगों की सुरक्षा में लगा है. इसी के चलते मैं भ्रमण पर था.

जिस युवक के साथ ये घटना हुई. वो बाइक से जा रहे थे. मैंने रोका. बाइक नहीं रोकी. इससे मुझे चोट लग सकती थी. मैंने बाहर निकलने का कारण पूछा. पहले बताया कि वैक्सीन लगवाने जा रहा हूं. बाद में कहा कि दादी के लिए दवाई लेने जा रहा. मैंने थप्पड़ मार दिया. लेकिन मेरा इरादा किसी को अपमानित करने को नहीं था. घटना के लिए मैं माफी मांगता हूं.

डीएम का वीडियो वायरल होने के बाद सूरजपुर जिले के भैयाथान तहसील के एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का भी एक ऐसा ही वीडिया सामने आया है. जिसमें एसडीएम एक युवक को थप्पड़ मारने और बैठकी लगवाते देखे जा रहे हैं. इस मामले में भी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here