आईएमए ने नोटिस दिया तो सफाई देने लगे रामदेव

0
248

 

द लीडर डेस्क

हर मामले में अपनी एक्सपर्ट ओपिनियन देने वाले और अक्सर विवादों में रहने वाले रामदेव बाबा को अब आईएमए ने कानूनी नोटिस भेज कर पूछा है कि अनर्गल बयान के लिए क्यों न उन पर मुकदमा चलाया जाए? रामदेव एक वायरल बयान में एलोपैथी को तमाशा, दिवालिया और स्टूपिड साइंस कहते नज़र आ रहे हैं। संगठन ने देश के स्वास्थ्य मंत्री से उनके खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने की भी गुजारिश की है। इस बीच दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने दरियागंज थाने में तहरीर देकर रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
योग गुरु के नाम से ख्यात हो चुके रामदेव इस बार फिर ताजा बयान में घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो का हवाला देते हुए आईएमए ने  कहा था कि- रामेदव कह रहे हैं कि-एलोपैथी एक ऐसी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है। इससे पहले आईएमए ने एक बयान में कहा था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि उन्होंने ऐलोपैथी और वैज्ञानिक चिकित्सा के खिलाफ ‘अज्ञानताभरा’ बयान देकर लोगों को गुमराह करने का काम किया और चिकित्सा विज्ञान को बदनाम किया।

पतंजलि की सफाई

भारतीय चिकित्सा संघ के आरोपों को पतंजलि योगपीठ ने खारिज किया है।
हरिद्वार स्थिति पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि रामदेव चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों का ‘बेहद सम्मान’ करते हैं जो महामारी के ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में दिन-रात काम कर रहे हैं। इसमें कहा गया कि वह -वह उन्हें और कार्यक्रम में भाग ले रहे कई अन्य सदस्यों को व्हाट्सऐप पर प्राप्त एक अग्रसरित संदेश पढ़ कर सुना रहे थे।
पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महासचिव आचार्य बालकृष्ण के हस्ताक्षर वाले बयान में कहा गया कि-स्वामी जी की आधुनिक विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा करने वालों के खिलाफ कोई गलत मंशा नहीं है। उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह गलत व निरर्थक है।

पहले ऑक्सीजन पर बोले थे

इससे पहले भी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें  रामदेव कह रहे थे कि-चारों तरफ ऑक्सीजन ही ऑक्सीजन का भंडार है, लेकिन मरीजों को सांस लेना नहीं आता है और वे नकारात्मकता फैला रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी है। रामदेव ने कहा था कि जिसका भी ऑक्सीजन स्तर गिर रहा है उसे ‘अनुलोम विलोम प्रामायाम’ और ‘कपालभाती प्राणायाम’ करना चाहिए। बाबा रामदेव की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के उपाध्यक्ष डॉ. नवजोत सिंह दहिया ने शनिवार को जालंधर पुलिस में केस दर्ज कराया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

डीएमए ने दी तहरीर

इस बीच दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने राजधानी के दरियागंज थाने में रामदेव के खिलाफ एक तहरीर दी गई है।
इसमें कहा गया कि बाबा के वायरल बयान में हाइड्रोक्सी, रेमडेसिविर,फेबिफ्लू जैसी दवाओं को फेल बताते हुए एलोपैथी को तमाशा और स्टुपिड साइंस तक कहा गया है। यह पत्र दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को संबोधित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here