अंतिम चरण में यूपी चुनाव : CM बघेल बोले- यूपी की जनता ने ‘बाबा’ को वापस भेजने का बनाया मन, अब मठ में बैठेंगे योगी जी

0
269

द लीडर। उत्तर प्रदेश में सात मार्च को सातवें चरण का मतदान होना है. वहीं अब सभी दलों के दिग्गजों ने सातवें चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके साथ ही अब तक हुए छठवें चरण के मतदान को लेकर पार्टियों के दिग्गजों का कहना है कि, उनकी पार्टी भारी बहुमतों से जीत रही है.

सातवें चरण को लेकर भी नेता मंत्री सभी जुटे हुए है. और रैली कर जनता को संबोधित कर रहे है. सरकार की उपलब्धियां गिना रहे है. बड़े-बड़े वादे कर रहे है. विपक्ष पर हमलावर हो रहे है. इस बीच यूपी के भदोही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया.

अब योगी जी मठ में बैठेंगे- भूपेश बघेल

जनसभा को संबोधित कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, यूपी की जनता ने मन बना लिया है कि बाबा को वापस भेजना है, अब योगी जी मठ में बैठेंगे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि, छात्रों को यूक्रेन से समय से न निकाल पाना मोदी सरकार की बड़ी नाकामी है.


यह भी पढ़ें: UP Chunav : रिज़ल्ट से पहले चर्चा तो बस यही-अखिलेश आ रहे हैं या नहीं आ रहे

 

अंतिम चरण में यूपी विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है, यहां सातवें चरण को लेकर सात मार्च को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेतागण ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.

मार्च तक ही मिलेगा 5 किलो राशन

इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भदोही जनपद के ज्ञानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा को निशाना साधते हुए कहा कि, जो 5 किलो राशन जो मिल रहा है वह मार्च तक ही मिलेगा फिर खत्म हो जाएगा.

भाजपा सबकुछ बेच रही

भूपेश बघेल ने कहा कि, यूपी की जनता ने अब मन बना लिया है योगी जी मठ में बैठेंगे, अब वह लखनऊ नहीं पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि, पिछली सरकारों ने जितने निर्माण किये है उसको एक-एक करके भाजपा सरकार बेच रही है रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से लेकर सब कुछ बेचा जा रहा है. नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं.

कांग्रेस का यह हैं मॉडल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, कांग्रेस का मॉडल यह है कि, आम जनता को शक्तिशाली बनाएं और बेरोजगारों को रोजगार दें, गरीबों तक हर योजनाओं को पहुंचाया जाए. इसके साथ युवाओं को आगे बढ़ाए.

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, पीएम चुनाव में व्यस्त

यूक्रेन में छात्रों के फंसे होने पर उन्होंने कहा कि, यह भारत सरकार की नाकामी है. सरकार ने अगर समय रहते व्यवस्था कर ली होती तो ऐसा नहीं होता. सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की और प्रधानमंत्री जी चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे.


यह भी पढ़ें:  यूक्रेन के जंग प्रभावित इलाक़ों से भारतीय छात्रों को निकालने की चुनौती-कैसे हैं हालात

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here