केंद्र सरकार का SC में हलफनामा, वैक्सीन और ऑक्सीजन को लेकर दी सफाई

0
204

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि, देश में वैक्सीनेशन के लिए उसकी रणनीति सभी को समान रूप से टीका वितरित करने की है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने कहा कि, महामारी के इस समय में इन मामलों में ‘न्यायिक हस्तक्षेप की सीमा’ सीमित है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: दूसरी लहर का प्रकोप जारी, 24 घंटे में 3.66 लाख नए मरीज, 4 दिन बाद 4 लाख से कम केस

टीका निर्माताओं को समान कीमतों पर दिए जा रहे टीके

केंद्र ने वैक्सीन की समान कीमत को लेकर याचिका पर रविवार रात सौंपे गए हलफनामे में कहा कि, राज्यों द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच टीकाकरण अभियान को मंजूरी दी गई थी. केंद्र ने टीका निर्माताओं को समान कीमतों पर राज्यों को टीके की आपूर्ति के लिए राजी किया.

इस नीति में न्यायालय द्वारा हस्तक्षेप की जरूरत नहीं- केंद्र

हलफनामे में कहा गया है कि, यह नीति ‘न्यायसंगत, भेदभाव रहित और दो आयु समूहों (45 से अधिक और नीचे के लोगों)  पर आधारित है. केंद्र ने कहा कि, इस नीति में न्यायालय द्वारा हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. क्योंकि महामारी के दौरान कार्यपालिका इससे निपट रही है. उसके विस्तृत दायरे हैं.

यह भी पढ़े: AMU : कैंपस में कोविड की तबाही, 17 प्रोफेसरों की मौत-कुलपति ने नए वैरिएंट का अंदेशा जताते हुए ICMR को भेजा सैंपल

पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र को उसकी COVID-19 वैक्सीन मूल्य निर्धारण नीति को फिर से जारी करने का निर्देश देने के बाद यह हलफनामा दायर किया गया.

केंद्र सरकार का क्या तर्क है?

केंद्र ने कहा कि, वैक्सीन की कीमत का आम जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि सभी राज्य सरकारों ने लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान किया है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि, वैक्सीन बनाने वाली दोनों कंपनियां केंद्र सरकार को कम कीमत पर वैक्सीन दे रही हैं, जबकि राज्य सरकार को वही वैक्सीन ज्यादा कीमत पर बेची जा रही हैं.

केंद्र ज्यादा तादाद में वैक्सीन खरीद रही

इसके जवाब में केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि, केंद्र ज्यादा तादाद में वैक्सीन खरीद रही है, इसलिए उन्हें कम कीमत पर वैक्सीन मिल रही है. लेकिन केंद्र की नीति के मुताबिक हर राज्य को एक ही कीमत पर वैक्सीन बेची जाएगी. ऐसा नहीं होगा कि, किसी राज्य को ज्यादा और किसी को कम कीमत पर वैक्सीन मिले.

यह भी पढ़े: सिर्फ कोरोना वायरस नहीं, ये अदृश्य जीव भी ले रहे हर साल सात लाख इंसानों की जान

इसके साथ ही हलफनामे में ये भी कहा गया है कि, राज्यों को जो वैक्सीन कोटा अलॉट होगा उसमें से आधा उन्हें निजी कंपनी या निजी अस्पताल को देना होगा. जो लोग वो कीमत चुका पाएंगे वो निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाएंगे. इससे राज्य सरकार पर बोझ कम हो जायेगा. केंद्र सरकार ने तर्क दिया है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने वैक्सीन बनाने में पैसा निवेश करने का रिस्क लिया है, इसलिए इस बात का ध्यान कीमत तय करने में रखना होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?

सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार को 18-44 आयु समूह के लिए केंद्र को कोविड-19 मूल्य नीति पर फिर से गौर करने का निर्देश देते हुए कहा था कि, पहली नजर में यह जीवन के अधिकार के विपरीत है. और यह संविधान के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकार के विपरीत भी नजर आती है.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड के पहाड़ों में 13 मई तक बरसते ही रहेंगे बादल

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस एस रवींद्र भट्ट की पीठ ने संबंधित टीका नीति पर आपत्ति जताई थी, जिसमें 18-44 आयु समूह के टीकाकरण के लिए राज्यों और निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत टीके खरीदने होंगे.

पीठ ने कहा कि, राज्यों को सीधे विनिर्माताओं से बात करने के लिए छोड़ने से अफरातफरी और अनिश्चितता उत्पन्न होगी. इसने कहा कि आज की तारीख में विनिर्माताओं ने दो भिन्न मूल्यों का सुझाव दिया है. इसके तहत, केंद्र के लिए कम मूल्य और राज्य सरकारों को टीके की खरीद पर अधिक मूल्य चुकाना होगा.

यह भी पढ़े: 1857 की क्रांति का अनोखा नायक, जिसे भारत ने भुला दिया और अंग्रेजों ने सहेजा

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here