कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने खोला खजाना, राज्यों को जारी की गई 8873 करोड़ की राशि

0
192

नई दिल्ली | देश में कोरोना संकट के बीच भारत सरकार ने राज्यों को राहत देने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से की पहली किस्त जारी कर दी है। पहली किस्त के रूप में केंद्र सरकार ने 8873.6 करोड़ रुपये सभी राज्यों के लिए जारी किए हैं।

कोविड से बचाव में खर्च कर सकते हैं आधी रकम

राज्य इस राशि का 50 प्रतिशत तक यानी करीब 4436.8 करोड़ रुपये का उपयोग कोविड-19 (Covid-19) रोकथाम उपायों के लिए कर सकते हैं. इसमें अस्पताल, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन व भंडारण संयंत्रों की लागत को पूरा करने के अलावा एम्बुलेंस सेवाओं को मजबूत करने, थर्मल स्कैनर, टेस्टिंग सेंटर और टेस्टिंग किट शामिल हैं.

गृह मंत्रालय की सिफारिश पर जारी की गई राशि

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की सिफारिश पर 8873.6 करोड़ रुपये की राशि राज्यों को जारी की गई है. बता दें कि सामान्य रूप से, एसडीआरएफ की पहली किस्त वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जून के महीने में जारी की जाती है, लेकिन इस बार यह पहले जारी की गई है.

देश में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए केस

देश में पिछले 24 घंटे में 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3,523 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गई है. वहीं देश में एक्टिव केस की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है.

वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 828, दिल्ली में 375, उत्तर प्रदेश में 332, कर्नाटक में 217, छत्तीसगढ़ में 269, गुजरात में 173, राजस्थान में 155, झारखंड में 120, पंजाब में 113 और तमिलनाडु में 113 लोगों की मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here