अपनी पार्टी लांच करेंगे कैप्टन, भाजपा से हो सकता है गठबंधन

0
236

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी से अनौपचारिक इस्तीफे के एक महीने बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी राजनीतिक पार्टी लांच करने जा रहे हैं। (Captain Will Launch Party)

एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “निरंतर अपमान” के कारण इस्तीफा दिया, उनका नया दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन कर सकता है।

इसके अलावा अगले साल की शुरुआत में पंजाब चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अलग हुए समूहों, विशेष रूप से ढींडसा और ब्रह्मपुरा गुटों के साथ गठबंधन बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं। (Captain Will Launch Party)

यह भी पढ़ें: UP Election : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ‘वेस्ट यूपी’ में चढ़ा सियासी पारा, सभी पार्टियां भर रही जीत का दम

पंजाब में कांग्रेस के लोकप्रिय नेता रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटों की शानदार जीत के साथ अकाली-भाजपा गठबंधन और आप को हराकर 10 साल बाद पंजाब में कांग्रेस को पुनर्जीवित कर मजबूत किया।

इस बीच आम आदमी पार्टी 20 सीटों के साथ सबसे बड़े विपक्ष के रूप में उभरी।

यह भी पढ़ें:UP Election : औवेसी की पार्टी को झटका : बहराइच में मौलाना मदनी ने अपने पद से दिया इस्तीफा… उधर, ओपी राजभर और बीजेपी में समझौता!

कैप्टन अमरिंदर सिंह निस्संदेह न केवल 2017 के चुनावों में, बल्कि उससे भी ज्यादा पंजाब में कांग्रेस के पुनरुत्थान का चेहरा रहे हैं। (Captain Will Launch Party)

1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार की वजह से कांग्रेस शासन ने पंजाब में साख खो दी थी। उस दौर में सिखों के अपहरण और मुठभेड़ों में हत्याओं से कांग्रेस का दामन दागदार हो गया था। पार्टी को एक ऐसे चेहरे की जरूरत थी जो अपने इतिहास से कलंकित न हो, इस खालीपन को कैप्टन अमरिंदर सिंह भरा और कांग्रेस को सत्ता में पहुंचाया।


यह भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस प्रदेश कमेटी विस्तार : 3 उपाध्यक्ष, 13 महासचिव और 31 सचिव किए नियुक्त, यहां देखें लिस्ट


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here