भाजपा ने उन्‍नाव दुष्‍कर्म कांड के दोषी कुलदीप सेंगर की पत्‍नी संगीता का टि‍कट काटा

द लीडर : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के चर्चित माखी दुष्कर्म कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट काट दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने इसकी पुष्टि की है. संगीता सेंगर उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से 4 बार विधायक रह चुके कुलदीप सेंगर की पत्नी व उन्नाव जिले की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से 9 अप्रैल को उन्नाव जिले के जिला पंचायत सदस्य के 51 सदस्यों की लिस्ट जारी की गई थी. इसमें संगीता सेंगर का नाम भी शामिल था. यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. विपक्षी दलों की ओर से इसे लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा गया था. सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों में खासी किरकिरी होने के बाद भाजपा को बैकफुट पर आना पड़ा. साथ ही संगीता से टिकट वापस लेना पड़ा.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से 9 अप्रैल को एक लिस्ट जारी की गई थी, इसमें उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से जिला पंचायत सदस्य के 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. इस सूची में संगीता सेंगर का भी नाम शामिल था. संगीता इससे पूर्व निर्दलीय तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बन चुकी है. इस बार के पंचायत चुनाव में भी भाजपा की ओर से उन पर भरोसा जताया गया था. उन्हें पार्टी की अोर से फतेहपुर चौरासी तृतीय से जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिए जाने का एलान किया था. भाजपा की ओर से जारी यह सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो ट्विटर से लेकर राजनीतिक गलियारों में हडकंप मच गया था.

भाजपा की ओर से 9 अप्रैल को जारी की गई जि‍ला पंचायत सदस्‍य की सूची

उन्नाव दुष्कर्म कांड में दोषी विधायक की पत्नी को पार्टी की ओर से टिकट दिए जाने पर जमकर खिंचाई शुरू हो गई थी. काफी किरकिरी होने पर भाजपा हाईकमान की ओर से संगीता सेंगर का टिकट कैंसिल किए जाने के आदेश दिए गए. इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संगीता का टिकट खारिज किए जाने की अधिकारिक पुष्टि कर दी है. इस संबंध में उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…