द लीडर। यूपी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। बस्ती की आरक्षित सीटों के लिए विशाल जनसभा का कार्यक्रम माननीय सतीश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि, 8 दिसंबर से हम लोग रिजर्व सीटों पर यह विशाल जनसभा कर रहे हैं। इसका मकसद सिर्फ इस अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकना है और गुंडा राज वाली सपा सरकार को रोकना है। यह पार्टियां एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।
भाजपा-सपा को उखाड़ फेंकने का ये अच्छा मौका
उन्होंने कहा कि, आज मैं आप लोगों को यह बता देना चाहता हूं कि, 2022 चुनाव इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता इन लोगों को उखाड़ फेंकने का, क्योंकि यह लोग बाबा साहब और मान्यवर कांशीराम साहब का मिशन और उनका सपना खत्म करना चाहते हैं। सपा, भाजपा और कांग्रेस कभी नहीं चाहती है कि, हमारे दलित भाई बहन ऊपर बढ़े तरक्की करें। सिर्फ उनको फ्री में लैपटॉप, टेबलेट और स्कूटी देकर उनका सिर्फ और सिर्फ वोट लेना चाहते हैं और फिर 5 साल के लिए उनको उसी दर्द और गर्दिश में छोड़ देना चाहते हैं|
योगी सरकार थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल कर रही
बसपा महासचिव ने कहा कि, यह आप लोगों को बहुत लुभावने वादे करेंगे और कर रहे हैं जिससे कि, आप अपने मिशन से भटक जाए और बाबा साहब और मान्यवर कांशी राम का सपना अधूरा रह जाए। लेकिन मुझे पता है और हमारी नेता बहन कुमारी मायावती को आप लोगों पर भरोसा है कि, आप इनके लुभावने वादों के जाल में नहीं फसेंगे। वह बेरोजगार हैं कोई आतंकवादी नहीं जिन पर योगी सरकार थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ सचिवालय के कर्मचारी की आर-पार की लड़ाई, भत्ता बहाल किए जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन
सतीश चंद्र मिश्रा ने उठाए ये सवाल ?
उन्होंने कहा कि, इस वक्त देश में ऐसी सरकार है कि, जिसके अड़ियल रवैये के कारण देश प्रदेश के हालात बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं, सभी सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, सबको अपने घरों से निकलकर इस सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ रहा है। यह काफी चिंता का विषय है। आखिर शिक्षकों की भर्ती भाजपा सरकार क्यों नहीं कर रही है, क्यों यह परीक्षाओं को रद्द कर रहे हैं, क्यों यह नौकरियां नहीं दे रहे, क्यों महंगाई बढ़ रही, क्यों महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, क्यों किसानों को मारा जा रहा है, क्यों वकीलों की षड्यंत्र के तहत हत्याएं कराई जा रही है, क्यों दलितों को मारा जा रहा है उनका हक़ छीना जा रहा,आरक्षण को खत्म करने की साजिश की जा रही है, क्यों मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा, क्यों वित्त विहीन शिक्षकों को अनदेखा किया जा रहा,क्यों सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है? ये सवाल हम तो पूछ ही रहे लेकिन अब जनता को पूछना पड़ेगा और इन भाजपा वालों को प्रदेश से उखाड़ फ़ेंकना होगा।
सपा-भाजपा पर जमकर साधा निशाना
देश की जनता सड़क पर भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दे रही और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मेट्रो और हेलीकाप्टर से घूम रहे। नोटबंदी भाजपा सरकार ने किया फिर अरबों रुपए के नए नोट कैसे व्यापारियों के घरों में मिल रहे हैं यह जनता के पैसे हैं जो भाजपा सरकार अपने व्यापारियों के पास छुपा के रखी थी। तीन काले कानूनों का खुलासा और विरोध बसपा पार्टी ने सबसे पहले किया और सदन में भी आवाज उठाई। भाजपा सरकार ने महिलाओं से झूठ बोला कि वह महंगाई ख़त्म कर देगी, रसोई गैस सस्ती कर देंगे, लेकिन आज गैस सिलेंडर 1 हजार पार हो गया, मिटटी का तेल,सरसो का तेल, आसमान छू रहा है, गरीब जनता आखिर कैसे भोजन करेगी ?
बीजेपी का दामन छोड़ बसपा में शामिल हो रहे लोग
उन्होंने कहा कि, अब मौका है अपने संतों और गुरु का सपना पूरा करने का दलित भाई-बहनों के उत्थान की बात करने का और काम करने का, सब धर्मों के बीच भाईचारा बढ़ाना और सारी जातियों में भी भाईचारा बढ़ाना और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की सरकार पुनः 2022 में लाना। बहुजन समाज पार्टी और माननीया बहन की नीतियों से प्रेरित होकर बबलू कनौजिया उपविजेता जिला पंचायत सदस्य बनकती-2, राधे रमण सिंह पूर्व प्रधान डडवा काची, रामचंद्र चौधरी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डडवा काची, विजय कुमार चौधरी क्षेत्र पंचायत सदस्य दतुआखोर समेत कई लोगों ने भाजपा छोड़ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा का दामन थाम लिया है।
यह भी पढ़ें: क्या अब फ्लाइट्स पर उड़ान भरने से पहले सुनाई देगा भारतीय संगीत ? उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन्स को लिखा पत्र