पड़ोसी मुल्क में आम चुनाव के बीच बलूचिस्तान में ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत

0
36

द लीडर हिंदी: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बुधवार विस्फोट हुआ. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई.कई घायल हो गए. बता दें एक उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर ये जोरदार धमाका हुआ. पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट ने दहलका मचा कर रख दिया.

यह विस्फोट बलूचिस्तान के पिशिन जिले में खानोजई क्षेत्र स्थित निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर हुआ.वही पांगुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल्ला जेहरी ने कहा, ‘‘निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान काकड़ के कार्यालय के बाहर भीषण बम विस्फोट हुआ. इस घटना में कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.

वही इस मामले पर पुलिस ने कहा कि बम उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर एक बैग में रखा गया था जिसमें ‘टाइमर’ लगा था. पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होना है और इससे पहले बलूचिस्तान में हिंसा चरम पर है.पाकिस्तान का इतिहास किसी से छिपा नहीं है.आए दिन यहा धमाके होना लाजमी है. वही पाकिस्तान की सियासत भी काफी मुखतल्फ दिखाई देती है.

यहां गुरुवार (8 फरवरी) को होने वाला आम चुनाव तय करेगा कि अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा. पाकिस्तान में आम चुनाव की प्रकिया भले ही भारत की तरह हो, लेकिन पीएम के चेहरे को लेकर वहां बहुत उहापोह कायम है.पाकिस्तान में 8 फरवरी (गुरुवार) को होने वाले आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें हैं.

बैलेट पेपर पर वोटिंग और काउंटिग की जटिल प्रक्रियाओं के बाद देर रात तक पाकिस्तान में चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. उसके बाद गठबंधन और प्रधानमंत्री के नाम सामने आएंगे.इस दौड़ में कई नाम शामिल है जिसमें नवाज की उम्मीद है बिलावल को लेकर कयास तो इमरान का क्या होगा इस पर संशय बना हुआ है.और इसी बीच इस धमाके ने सब को दहलाकर दिया है.