2019 में लोकसभा की हारी 14 सीटों पर बीजेपी का महामंथन,सुनील बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक।

लोकसभा 2024 चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों अपने संगठन के कील कांटे दुरुस्त करने में लग गई है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही बिसात बिछ गई है। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से चुनावी मूड में दिखाई देने लगी है। लोकसभा की एक एक सीट पर संगठन की पैनी नज़र है। सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया जा चुका है।

2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया था भाजपा ने लोकसभा की 80 सीट में से 62 सीटो पर कमल खिलाने में कामयाब हो गई। वही NDA के सहयोगी दल अपना दल एस को दो सीटों पर जीत हासिल हुई, सपा बसपा गठबंधन होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाए।

राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड पर बृज की रसोई में हो रही भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा विस्तारक, प्रभारी, संयोजक की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल भी शामिल हुए सुनील बंसल की अध्यक्षता में लोकसभा में हारी हुई सीटों पर चर्चा हुई। 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 14 सीटों पर चुनाव हार गई थी जिसके बाद पार्टी ने लोकसभा विस्तारको के साथ फीडबैक लेकर बीजेपी आलाकमान को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक बैठक में पूर्वांचल की आजमगढ़ मऊ घोसी और गाज़ीपुर सीट पर सबसे ज्यादा फोकस रहा है तो वही रायबरेली, अंबेडकरनगर,लालगंज श्रावस्ती समेत कई लोकसभा सीटों पर भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे।

Naved Majid

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…