द लीडर। यूपी समेत कई राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही सभी पार्टियां अब स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार रही है. जो पार्टी की उपलब्धियां जनता को बताएंगे. और पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे.
लिस्ट में नहीं है अजय मिश्र टेनी का नाम
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर्स की सूची जारी कर दी है. हालांकि इस सूची में वरुण गांधी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम नहीं है.
भाजपा द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं का नाम है.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने किए बड़े ऐलान : भाभी अपर्णा के BJP ज्वाइन करने पर दी शुभकामनाएं, कही ये बात ?
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की यह सूची यूपी चुनाव के मद्देनजर पहले चरण में प्रचार के लिए तैयार की गई है. इसमें बीजेपी यूपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह, यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह का भी नाम है.
इन नेताओं का नाम भी लिस्ट में शामिल
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, संजीव बालयान, जसवंत सैनी, सांसद हेमा मालिनी, अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और चौधरी भूपेंद्र सिंह का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है.
बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीएल वर्मा, राजवीर सिंह ‘राजू भईया’, एसपी सिंह बघेल भी शामिल हैं. इसके साथ ही साध्वी निरंजन ज्योती, कांता कर्दम, रजनीकांत माहेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर और भोला सिंह खटीक का नाम भी इस लिस्ट में है.
यह भी पढ़ें: हिजाब पहनकर कॉलेज आने वाली मुस्लिम छात्राओं को क्लासरूम में क्यों नहीं मिल रही एंट्री
यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान
यूपी में पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा. इसमें आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़ और बुलंदशहर शामिल है. इसके लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई है और 21 तारीक नामांकन की आखिरी तारीख है.
गौरतलब है कि, कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से फिलहाल रैलियों और चुनाव प्रचार पर 22 जनवरी तक के लिए रोक है. ऐसे में नेता और राजनीतिक दल फिलहाल वर्चुअल रैली पर जोर दे रहे हैं.
सत्ता वापसी के लिए जोर लगा रही भाजपा
यूपी में सत्ता वापसी के लिए भाजपा अपना जोर लगा रही है. वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी अपनी जीत का दम भर रहे हैं. इन सबके बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया.
अपर्णा ने नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि, मेरे लिए राष्ट्र का धर्म सबसे पहले हैं, और मैं पीएम मोदी और भाजपा की कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं.
यह भी पढ़ें: Goa Election 2022 : CM केजरीवाल ने की घोषणा : गोवा में अमित पालेकर होंगे AAP मुख्यमंत्री पद का चेहरा