पंजाब में BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट : किसान परिवारों के 12, अनुसूचित जाति समुदाय के 8 और 13 सिखों को मिला टिकट

0
706

द लीडर। पंजाब विधानसभा चुनावों के भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है, इसमें 34 उम्मीदवारों के नाम हैं. पंजाब चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि, हम 34 सीटों के जो हम उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं.

उम्मीदवारों में किसान परिवारों के 12 उम्मीदवारों को, अनुसूचित जाति समुदाय के 8 लोगों को और 13 सिखों को टिकट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस सूची में डॉक्टर, वकील, खिलाड़ी, किसान, युवा, महिलाएं और पूर्व IAS शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: UP Election : उत्तरी जोन की पुलिस ने आचार संहिता के मद्देनजर कसी कमर, पैदल मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक

 

बीजेपी की पहली लिस्ट के उम्मीदवार

सुजानपुर – दिनेश सिंह बब्बू ( डिप्टी स्पीकर रहे है)
दीनानगर – श्रीमती रेणु कश्यप
हरगोबिंदपुर – बलजिंदर सिंह दकोह
अमृतसर नार्थ – सरदार सुखविंदर सिंह पिंटू
तरनतारन – नवरीत सिंह लवली
कपूरथला – रंजीत सिंह खोजेवाला
जालंधर सेंट्रल – मनोरंजन कालिया
जालंधर नार्थ – कृष्णदेव भंडारी
मुकेरिया – जंगिलाल महाजन
दसूहा – रघुनाथ राणा
चब्बेवाल – डॉ दिलभग राय
गढ़शंकर -नामिशा मेहता
फतेहगढ़ साहिब – दीदार सिंह भटी
अमलोक- कंवर वीर सिंह तोहरा
खन्ना – गुरप्रीत सिंह
लुधियाना सेंट्रल – गुरुदेव शर्मा
लुधियाना वेस्ट – विक्रमसिंह सिद्धू
गिल – एस आर लधर
जगरो – कंवर नरेंद्र सिंह
फिरोजपुर सिटी – राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी
जलालाबाद – पूरणचंद
फाजिल्का – सुरजीत कुमार ज्ञानी
अबोहर – अरुण नारंग
मुक्तसर – राजेश बड़ेला
फ़रीदकोट – गौरव कक्कर
भुचोमंडी – रुपिंदर सिंह सिद्धू


यह भी पढ़ें:  जानिए क्यों ‘नेताजी’ के गढ़ मैनपुरी की करहल सीट चुनावी मैदान में उतर रहे अखिलेश… क्या है इस सीट का सियासी समीकरण ?

 

पंजाब की जनता कुशासन से त्रस्त

दुष्यंत गौतम ने इस दौरान कहा कि, BJP चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहती है कि उन्होंने पंजाब के रविदासिया समुदाय का ध्यान रखते हुए चुनाव की तारीख 14 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी की है. वहीं दुष्यंत गौतम ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पंजाब की जनता कुशासन से त्रस्त है. पिछले कुछ समय से पंजाब में नशे की समस्या, भ्रष्टाचार और कई अन्य समस्याएं आती रही, दुर्भाग्य है कि आज भी वो समस्याएं जस की तस हैं. पिछली सरकार में पंजाब में कोई प्रगति नहीं हुई है.

भ्रष्टाचार में आखंड में डूबे हुए हैं पंजाब के सीएम

उन्होंने कहा कि, पंजाब में कांग्रेस के वर्तमान मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में आखंड में डूबे हुए हैं, उनकी ही विधानसभा में रेत का अवैध खनन हो रहा है. इससे साबित हो रहा है कि प्रदेश के रेत माफिया से उनके घनिष्ठ संबंध हैं. पंजाब की प्रदेश सरकार ने देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा. 5 जनवरी को फिरोजपुर में हुई घटना से पता चलता है कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा व्यवस्था इसके लिए महत्वपूर्ण नहीं है.

हरदीप पूरी ने इस दौरान कहा कि, पंजाब सिर्फ सेंसटिव बॉर्डर स्टेट नहीं है, बल्कि इसका योगदान बहुत है, आर्म्ड फोर्स देखिए, देश के किसान अन्नदाता हैं, हम गर्व से कह सकते है पंजाब नेशन प्राइड है, लेकिन आज वहां क्या स्थिति है. यूपी में केंद्र की योजनाएं लागू हुईं, लेकिन पंजाब में नहीं.


यह भी पढ़ें:  Congress Youth Manifesto: राहुल-प्रियंका ने यूपी चुनाव के लिए जारी किया कांग्रेस का ‘युवा घोषणापत्र’, जानिए इसकी खास बातें ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here