UP Election : उत्तरी जोन की पुलिस ने आचार संहिता के मद्देनजर कसी कमर, पैदल मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक

0
306

द लीडर। यूपी में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। वहीं लोगों को भी जागरूक करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता के अनुपालन के लिए डीसीपी उत्तरी प्राची सिंह और एसीपी अलीगंज सैय्यद अली अब्बास के निर्देशन में थाना अलीगंज में पैदल मार्च निकाला गया। और शांति पूर्ण तरीके से भयमुक्त होकर मतदान करने का सन्देश दिया गया।

पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

अलीगंज सर्किल के थाना अलीगंज प्रभारी समेत आरआरएफ जवान औप भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मॉर्च अलीगंज थाने से शुरू होकर बड़ा चांदगंज, कपूरथला, पुरनिया सीतापुर रोड, 60 फिट रोड त्रिवेणीनगर होते हुए गल्ला मंडी पर सम्पन्न हुआ।


यह भी पढ़ें: जानिए क्यों ‘नेताजी’ के गढ़ मैनपुरी की करहल सीट चुनावी मैदान में उतर रहे अखिलेश… क्या है इस सीट का सियासी समीकरण ?

 

आचार संहिता का पालन करने की अपील

वहीं इलाकों के खंभों पर लगी होल्डिंग्स और पोस्टर को पुलिस ने उतरवाया। पैदल मार्च के दौरान ड्रोन कैमरे से की निगरानी की गई। वहीं इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव नेस्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की।

7 चरणों में यूपी में होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।

पूर्वांचल में होगा आखिरी चरण

पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा। यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा। पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी।


यह भी पढ़ें:  Congress Youth Manifesto: राहुल-प्रियंका ने यूपी चुनाव के लिए जारी किया कांग्रेस का ‘युवा घोषणापत्र’, जानिए इसकी खास बातें ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here