यूपी के चुनाव में भाजपा सांसदों को विशेष जिम्मेदारी, दिल्ली में आज से दो दिन विशेष मंथन

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा अभी से पूरी तरह से चुनावी मोड में है। प्रदेश में तो सक्रियता दिख ही रही है साथ ही केंद्रीय नेतृत्व भी पूरी तरह से सजग हैं। कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपकर अब सांसदों को यूपी मिशन 2022 में लगाया जा रहा है।

बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में सभी छह क्षेत्रों ब्रज, पश्चिम, कानपुर, अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र की बैठकें होनी हैं। इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारियां भारतीय जनता पार्टी ने तेज कर दी हैं। चुनावी रणनीति को लेकर लखनऊ और दिल्ली में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। पूरा जोर इसी पर है कि जनता के बीच सेवा कार्यों को बढ़ाने के साथ ही योगी सरकार और मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना है और योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करना है। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम तय कर कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार दिया गया है। इसी बीच पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में यूपी चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई है। चूंकि अभी संसद का मानसून सत्र चल रहा है, इसलिए सभी सांसद दिल्ली में ही मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश से संबंधित राज्यसभा सदस्य भी बैठकों में बुलाए गए हैं।
बुधवार को ब्रज, पश्चिम और कानपुर, जबकि गुरुवार को अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों की बैठक होगी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मंगलवार को लखनऊ से रवाना हो गए। प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह पहले से वहां मौजूद हैं।
बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली जाएंगे। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठकों में रहेंगे। सभी सांसदों को पार्टी अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी सौंपेगी। उनके लिए प्रवास व अन्य कार्यक्रम तय किए जाने हैं।

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…