UP : बाराबंकी में बड़ा हादसा, ट्रक ने डबल डेकर बस में टक्कर मारी, 18 की मौत

0
625

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़ी खराब डबल डेकर बस में ट्रक ने टक्कर मार दी.

हादसे में बस में सवार और इसके नीचे लेटे हुए करीब 18 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की हालत नाजुक है.

हादसा लखनऊ अयोध्या हाईवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वही शवों को घटनास्थल से हटाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर जाम खुलवाया.

बस का टूट गया था एक्सेल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा से बिहार जा रही एक निजी डबल डेकर बस का एक्सेल मंगलवार देर रात लखनऊ अयोध्या हाईवे पर टूट गया.

जिस पर ड्राइवर ने बस को हाईवे पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में कल्याणी नदी के पुल पर खड़ा कर दिया था.

ड्राइवर बस की मरम्मत करने लगा. इस बीच बस में सवार कुछ यात्री नींद आने पर नीचे उतर कर हाईवे किनारे लेट गए. बाकी बस के अंदर ही मौजूद थे.

देर रात लखनऊ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने हाईवे किनारे खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी.

जिससे बस में सवार और हाईवे किनारे लेटे यात्री उसकी चपेट में आ गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बारिश, बढ़ीं मुश्किलें

हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई और लंबा जाम लग गया. फिर भी तेज बारिश भी शुरू हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को हटाकर घायलों को बाहर निकाला.

इसके बाद इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  भिजवाया. जहां से तमाम घायलों को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल और लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हरियाणा के विभिन्न जिलों से वे लोग अपने घर बिहार जा रहे थे. सभी मजदूर थे जो धान की रोपाई करने के लिए अपने गांव लौट रहे थे.

बस में सवार थे 140 यात्री

बताया जा रहा है कि जो बस हादसे का शिकार हुई उसमें करीब 140 यात्री सवार थे. ड्राइवर ने एक दूसरी बस के खराब होने पर उसके यात्रियों को भी बैठा लिया था.

इससे डबल डेकर बस में भी लोड काफी बढ़ गया. यही वजह रही कि डबल डेकर बस का भी एक्सल टूट गया. जिससे उसे हाईवे किनारे खड़ा करना पड़ा था.

घटना की जांच शुरू

बड़ी दुर्घटना के बाद एसपी यमुना प्रसाद समेत तमाम बड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया. इसके साथ ही घटना की जांच के निर्देश दिए है.

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

बस हादसे के बाद प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर 9454417464 जारी किया है. पीड़ित परिवार इस पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. हादसे के शिकार अधिकांश लोग सुपौल, सीतामढ़ी और सहरसा के रहने वाले हैं.

गृह मंत्री ने जताया दुख

बाराबंकी बस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इसमें जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर सम्भव मदद व उपचार देने में लगा है। मैं घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here