द लीडर हिंदी : जयपुर में मीट की दुकानों को बंद करवाने वाले बीजेपी नेता बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर विवादों में घिर गए है.एक व्यक्ति विशेष धर्म को लगातार वो निशाना बना रहे है. मीट की दुकान,हिजाब के बाद अब मुस्लिम वक्फ बोर्ड पर उन्होंने बयान दिया है. बालमुकुंद आचार्य कहा जरूरत नहीं तो वक्फ बोर्ड
बंद करो.जयपुर के हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा- कुछ चीजें ऐसी हैं, जो सरकार-मंत्रिमंडल से राय परामर्श की है. कुछ चीजें जो गलत हैं. उसको ठीक करना चाहिए. इनकी आवश्यकता नहीं है तो उन्हें बंद कर देना चाहिए. बालमुकुंद आचार्य ने वक्फ बोर्ड से जुड़े सवाल पर ये जवाब दिया.
शुक्रवार को हवामहल विधायक एक फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की.जहां ये बयान दे डाला.उन्होंने कहा कि जो चीजें गलत हैं उन्हें ठीक करना चाहिए.आचार्य ने कहा कि सनातन के प्रेमी भारत में रुके है बाकी पाकिस्तान चले गए.उन्होंने कहा कि भारत में सभी सनातन पर विश्वास करने वाले लोग हैं, लेकिन कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं.इसके साथ ही आचार्य ने पिछली गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसमें गंदे बोल वाले मंत्री थे.
उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री कहते थे कि यह मर्दों का प्रदेश है.उन्होंने कहा कि ऐसे में महिलाओं के साथ दुराचार, बलात्कार जैसी घटनाएं हुईं.वही आचार्य के इस बेतुके बयान पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस ने बालमुकुंद आचार्य के बयान की निंदा की है और कहा है कि यह बयान सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाला है.
बता दें इससे पहले जयपुर के एक इलाके में मीट की दुकानें बंद करवाने का दबाव बनाने पर भी सुर्खियों में आए थे. विधायक बनने के बाद उन्होंने मीट की दुकानों पर एक्श लेने की बात की थी. जिसके बाद वो खूब ट्रोल हुए और फिर बाद में माफी भी मांगी थी.लेकिन इस बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसपर विवादित शुरू हो गया.