बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने अपनी आवाज में लांच किया सुंदरकांड का पाठ

 Sunderkand On Bada Mangal : ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार को बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सुंदरकांड पाठ का विमोचन किया। अपर्णा यादव ने सुंदरकांड का पाठ अपनी आवाज में किया है। इसके साथ ही दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने इसका म्यूजिक तैयार किया है।

लखनऊ में तीसरे बड़े मंगलवार को लॉन्चिंग के दौरान अपर्णा ने कहा कि भले ही विपक्ष ये कह रहा हो कि कर्नाटक में हनुमानजी का फार्मूला फेल हो गया। मगर, यूपी में हनुमानजी हम लोगों को अच्छे नंबर दिलाएंगे। इसके अलावा अपर्णा यादव ने कहा कि इस मुद्दे पर सियासत नहीं होनी चाहिए।  अब अपर्णा भले ही अपनी आवाज में सुंदरकांड के पाठ के विमोचन को  सियासत से दूर रखने की बात कर रही हो लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए हुए इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से भी देखा जा  रहा है। क्योंकि यूपी की सियासत में श्रीराम और हनुमानजी का मुद्दा हिट रहता है।

आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव लखनऊ में स्वयंसेवी संस्थान भी चलाती हैं। अपर्णा समाजवादी पार्टी के टिकट पर कैंट विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी में शामिल होने के बाद से अब तक अपर्णा यादव ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा है।हाल ही में यूपी में नगर निकाय चुनाव हुए। इसमें अपर्णा यादव को उम्मीद थी कि बीजेपी उन्हें लखनऊ से मेयर पद का प्रत्याशी बना सकती है। लेकिन टिकट नहीं मिला। अब लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर अपर्णा को जरूर उम्मीद होगी कि उन्हें भाजपा राजनीति की मुख्य धारा में लाएगी। इसके साथ ही अपर्णा यादव की हिन्दूवादी छवि भी आगामी चुनाव में मददगार हो सकती है।

ये भी पढ़ें-  कर्नाटक में विधानसभा का गौमूत्र से हुआ शुद्धीकरण, जिसकी ये थी वजह?

chandra mani shukla

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…