Sunderkand On Bada Mangal : ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार को बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सुंदरकांड पाठ का विमोचन किया। अपर्णा यादव ने सुंदरकांड का पाठ अपनी आवाज में किया है। इसके साथ ही दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने इसका म्यूजिक तैयार किया है।
आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव लखनऊ में स्वयंसेवी संस्थान भी चलाती हैं। अपर्णा समाजवादी पार्टी के टिकट पर कैंट विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी में शामिल होने के बाद से अब तक अपर्णा यादव ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा है।हाल ही में यूपी में नगर निकाय चुनाव हुए। इसमें अपर्णा यादव को उम्मीद थी कि बीजेपी उन्हें लखनऊ से मेयर पद का प्रत्याशी बना सकती है। लेकिन टिकट नहीं मिला। अब लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर अपर्णा को जरूर उम्मीद होगी कि उन्हें भाजपा राजनीति की मुख्य धारा में लाएगी। इसके साथ ही अपर्णा यादव की हिन्दूवादी छवि भी आगामी चुनाव में मददगार हो सकती है।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में विधानसभा का गौमूत्र से हुआ शुद्धीकरण, जिसकी ये थी वजह?